14 लाख की रकम का गबन

एजेंसी संचालक पिता-पुत्र पर दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर: लोन की 14 लाख की राशि का गबन करने के आरोप में  न्यू अंबिका एग्रो ऐजेंसी के संचालक मुरलीधर भूतडा एवं बेटे तुषार मुरलीधर भूतडा निवासी अमरावती महाराष्ट्र खिलाफ माढ़ोताल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक श्रीमति हेमा शर्मा 48 वर्ष निवासी     विद्यासागर परिसर पाटन रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे आटा एवं मसाले का व्यवसाय करने के लिए रूपयों की जरूत होने पर  प्रधानमंत्री सूक्ष्म अन्न प्रक्रिया उद्योग योजना के तहत आटा चक्की एवं मसाला ग्राइनिंग मशीन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ  फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज गवर्नमेंट आफ इंडिया के तहत बैंक आफ इंडिया दीनदयाल चौक बालाजी हाईट शाखा जबलपुर से एमएसएमई लोन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था एवं मशीन खरीदने के लिए न्यू अंबिका एग्रो ऐजेंसी रेली प्लांट जयस्तम्भ चौक के पास अमरावती जिला अमरावती महाराष्ट्र में दुकान मालिक मुरलीधर भूतडा एवं  बेटे तुषार मुरलीधर भूतडा की दुकान से 14,61,323 रूपये का कोटेशन प्राप्त किया था।

कोटेशन बैंक में जमा किया था। बैंक से 14, 61, 323 रूपये की राशि का लोन स्वीकृत हो गया था। मशीन क्रय करने की राशि 14, 61, 323 रूपये बैंक के द्वारा आर. टी. जी. एस के माध्यम से न्यू अंबिका एग्रो ऐजेंसी अमरावती के खाता   में भेजने के बाद बैंक ने सूचना दिया कि आपकी लोन की राशि न्यू अंबिका एग्रो ऐजेंसी में आहरण कर दी गई है तो उसने न्यू अंबिका एग्रो ऐजेंसी रेली प्लांट जयस्तम्भ चौक के पास अमरावती जिला अमरावती महाराष्ट्र के दुकान मालिक मुरलीधर भूतडा एवं बेटे तुषार मुरलीधर भूतडा से मशीन क्रय करने के लिए संपर्क किया,  लेकिन दोनो लोगो के द्वारा लगातार आश्वासन देते रहे कि अभी मशीन डिलेवर नहीं हुई है आने पर आपके पते पर भिजवा दिया जायेगा। आश्वासन देता रहा। सेंशन हुआ लोन 14, 61, 323 रूपये न्यू अंबिका एग्रो ऐजेंसी के संचालक मुरलीधर भूतडा एवं बेटे तुषार मुरलीधर भूतडा द्वारा प्राप्त कर न तो मशीन उपलब्ध कराई और न ही लोन के पैसा दे रहे है। लोन स्वीकृत होने के बाद से वह लोन की किस्त हर माह जमा की जा रही है। न्यू अंबिका एग्रो ऐजेंसी के संचालक मुरलीधर भूतडा एवं बेटे तुषार मुरलीधर भूतडा द्वारा उसेे लोन मे प्राप्त राशि गबन कर धोखा धड़ी की गयी है।

Next Post

कुख्यात बदमाश को पकडऩे गई जबलपुर पुलिस टीम पर नागपुर में हमला

Mon Feb 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपी को शहर लाने के बाद एनएसए में में भेजा जेल   जबलपुर: संजीवनी नगर एवं क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक कुख्यात बदमाश को नागपुर में आरोपी के ठिकाने में दबिश दी जहां पुलिस […]

You May Like

मनोरंजन