इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का प्रारूप तैयार

प्लान को अंतिम रूप देने से पहले चर्चा के लिये कलेक्टर ने ली बैठक
रीजनल प्लान को व्यापक हित में तैयार करने के निर्देश दिये

इंदौर: इंदौर सहित आसपास के उज्जैन, धार और देवास के क्षेत्रों को मिलाकर इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन प्लान तैयार किया जा रहा है. इस प्लान के प्रारंभिक रूप से तैयार प्रारूप को अंतिम रूप देने से पहले चर्चा के लिये कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में रीजनल प्लान को व्यापक हित में तैयार करने के निर्देश दिये गये.

नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय के संयुक्त संचालक सुभाशीष बेनर्जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में नगर नियोजन से संबंधित शैक्षणिक संस्था की प्रोफेसर ऋतु शर्मा मेहरोत्रा भी उपस्थित रही. बैठक में नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय द्वारा रीजनल प्लान तैयार किये जाने के संबंध में किये गये प्राथमिक अध्ययन का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया. बताया गया कि प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन का कुल क्षेत्रफल 8 हजार 676 वर्ग किलोमीटर हैं. जिसमें इंदौर जिले के अतिरिक्त उज्जैन, धार, देवास जिले के भाग भी सम्मिलित है.
प्राथमिक एरिया में से एक
इंदौर मेट्रोपॉलिटन एरिया देश के प्राथमिक मेट्रोपॉलिटन एरिया में से एक हैं एवं इंदौर का विकास मेट्रोपॉलिटन दृष्टिकोण से किये जाने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की गई. मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 4 में मेट्रोपॉलिटन एरिया के गठन के संबंध में कार्यवाही किये जाने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया.

Next Post

बगैर अनुमति के चल रही एसिड की फैक्ट्री सील

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई फिनाइल व अन्य खतरनाक रसायन इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाही करते हुए बगैर अनुमति के संचालित एसिड, फिनाइल व अन्य खतरनाक रसायन की […]

You May Like