दक्षिण कोरिया कम जन्म दर की समस्या से निपटने के लिए नया मंत्रालय बनाएगा

सोल, 01 जुलाई (वार्ता) दक्षिण कोरिया जनसांख्यिकी पर एक नया मंत्रालय स्थापित करेगा, जिसका काम कम जन्म दर और तेजी से बढ़ती उम्रदराज आबादी से निपटना होगा।

दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने सोमवार को बिना नाम उजागर किये अज्ञात अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस संबंध में सत्तारूढ़ पार्टी ने कई बैठकें की हैं। इसके बाद अधिकारियों ने संशोधित सरकारी संगठन अधिनियम की योजना बनायी, जो नए मंत्रालय के लिए आधार तैयार करता है, जिसे जुलाई में प्रस्तावित किए जाने की उम्मीद है।

नया मंत्रालय कथित तौर पर जनसांख्यिकीय विकास की राष्ट्रीय रणनीति पर काम करेगा और कम जन्म दर, उम्रदराज लोगों की बढ़ती आबादी, श्रम शक्ति और प्रवास जैसे मुद्दों से निपटेगा। एजेंसी ने बताया कि यह प्रासंगिक नीतियों को तैयार करने के साथ-साथ स्वास्थ्य और वित्तीय मंत्रालयों द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे कुछ कार्यों को संभालने का भी प्रभारी होगा। इसके अतिरिक्त, नया मंत्रालय जन्म दर घटने से निपटने के उद्देश्य से बजट का समन्वय करेगा, जिसे वर्तमान में कई मंत्रालय संभाल रहे हैं।

एजेंसी ने बताया कि मंत्रालय का मुखिया देश के सामाजिक मामलों के उप प्रधानमंत्री के रूप में भी काम करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही नई सरकारी इकाई स्थापित होगी, उससे जनसांख्यिकीय चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करने के साथ-साथ कई शोध और विश्लेषण करने के लिए सार्वजनिक अभियान को मजबूत करने की उम्मीद है।

Next Post

श्रीलंका सड़क दुर्घटना में 15 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलंबो, 01 जुलाई (वार्ता) श्रीलंका में कोलंबो-कैंडी मुख्य मार्ग पर वेवेल्डेनिया में सोमवार सुबह यात्रियों को ले जा रही दो बसें आपस में टकरा गईं, जिससे कम से कम 15 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में […]

You May Like

मनोरंजन