संजय नेशनल पार्क की खैरहनी चौकी के पीछे के जंगल में लगी आग

चितरंगी:संजय नेशनल पार्क अभ्यारण्य बगदरा के कैमोर पहाड़ के जंगल में भीषण आग लग जाने से जंगली जानवर भागने लगे हैं। वही जड़ी बूटियों औषधि के पेड़-पौधे जलकर खाक हो रहे हैं। हालांकि इसकी जानकारी मिलते ही अभ्यारण्य के परिक्षेत्राधिकारी के वन अमले ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार संजय नेशनल पार्क अभ्यारण बगदरा क्षेत्र के हरमा वीट अंतर्गत खैरहनी जंगल में मंगलवार को धुआ ही धुआ दिखाई देने लगा।

इसकी जानकारी परिक्षेत्राधिकारी को दी गई। जहां दोपहर के बाद वन अमला स्थल पहुंचे आग पर काबू पाने के लिए मशक्त शुरू कर दिया, लेकिन आग धीरे-धीरे करीब 1 किलोमीटर की परिधि में फैल गई है। जिसके चलते वन अमले को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। फिलहाल कैमोर जंगल में आग लगने से वन प्राणियों के सुरक्षा खतरे में पड़ रही है।

Next Post

मृत महिला जिन्दा थाने पहुंची,उसकी हत्या में चार आरोपी काट रहे हैं सजा

Wed Mar 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भानपुरा: मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील के चार आरोपी एक महिला की हत्या की सजा काट रहे हैं। वहीं मृतक महिला ललिता बाई ने 18 महीने के बाद भानपुरा तहसील के गांधी सागर थाने में प्रस्तुत होकर […]

You May Like

मनोरंजन