सायबर जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
भोपाल, 23 अक्टूबर. हबीबगंज पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पर सायबर जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर होने पर उसके भुगतान के बदले करीब 35 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए थे. ठगी का एहसास होने पर फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. जालसाजों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार अतुल कुमार (69) अरेरा कालोनी में रहते हैं. अर्धशासकीय विभाग से रिटायर होने के बाद वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का काम करते हैं. करीब तीन महीने पहले उनकी एक इंश्योरेंस पॉलिसी मैच्योर हुई थी, जिसका उन्हें करीब 45 लाख रुपये मिलना था. इस दौरान उनके पास अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और पॉलिसी मैच्योर होने की जानकारी देते हुए भुगतान का प्रोसेस शुरू करने के लिए 55 सौ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने का बोला. उसकी बातों में आकर अतुल कुमार ने उसे बताए गए यूपीआई नंबर पर पेमेंट कर दिया. उसके बाद जीएसटी चार्ज, बैंक चार्ज, एनओसी समेत विभिन्न प्रकार की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर करीब 35 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए. अतुल ने अपने दो-तीन बैंक एकाउंट से जालसाजों के आधा दर्जन मोबाइल नंबरों पर उक्त राशि अलग-अलग समय और दिनांक में ट्रांसफर की थी. बाद में उन्हें पता चला कि यह रुपये इंश्योरेंस वाले नहीं, बल्कि सायबर जालसाजों के पास जा रहे हैं, तो उन्होंने इसकी शिकायत हबीबगंज पुलिस से की. पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरियादी द्वारा बताए गए मोबाइल नंबरों की डिटेल और खातों धारको की जानकारी जुटाई जा रही है.