भोपाल, 23 अक्टूबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में मोबाइल फोन और सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों सफर के दौरान चार यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन चोरी हो गए. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी हेमंत वानखेड़े केरला एक्सप्रेस में नागपुर से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग पाइंट पर लगाया और सो गए. भोपाल स्टेशन पहुंचने से पहले नींद खुली तो 10 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन चोरी हो चुका था. इसी प्रकार सतना निवासी अरुणेंद्र सिंह कुशवाह स्पेशल ट्रेन के जनरल कोच में भोपाल से उज्जैन की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना फोन चार्जिंग पाइंट पर लगाया था. संत हिरदाराम नगर स्टेशन आने से पहले नींद खुली तो 15 हजार का मोबाइल फोन गायब था. इधर, मुरैना निवासी कमल किशोर प्रजापति झेलम एक्सप्रेस से ग्वालियर से भोपाल परीक्षा देने आए थे. रात होने के कारण वह प्लेटफार्म क्रमांक एक स्थित वेटिंग एरिया में सो गए. तड़के करीब सवा तीन बजे नींद खुली तो जेब में रखा 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन गायब था.
महिला के पर्स से मोबाइल चोरी
इंदौर निवासी सीमा शर्मा अपने बेटे के साथ ओवर नाईट एक्सप्रेस में जबलपुर से इंदौर की यात्रा कर रही थी. इस दौरान उन्होंने अपना पर्स सीट पर सिरहाने रखा था. भोपाल रेलवे स्टेशन पर उनकी नींद खुली तो पर्स की चैन खुली मिली. चेक करने पर अंदर रखा टेक्नो कंपनी का मोबाइल फोन गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 8 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार श्रीधाम एक्सप्रेस में पिपरिया से निजामुद्दीन की यात्रा कर रहे एक युवक का पि_ू बैग चोरी हो गया. बैग में 65 हजार रुपये कीमत का लैपटाप और चार्जर समेत अन्य सामान रखा हुआ था.