सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, आठ अन्य घायल

भिंड, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भिंड इटावा मार्ग पर जवाहरपुरा गांव के पास आज सुबह डंपर की टक्कर के कारण एक अन्य वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लोडिंग ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक लोग जवाहरपुरा गांव से भवानीपुरा गांव लौट रहे थे। तभी जवाहरपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी। इस वजह से उसमें सवार लोग प्रभावित हुए।

इस हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक है, जबकि मार्ग तुलनात्मक रूप से सकरा है। इस वजह से अक्सर हादसे होते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतकों की पहचान की जा रही है।

 

Next Post

खंडवा रोड सिमरोल घाट पर टूरिस्ट बस पलटी, 10 यात्री घायल

Tue Feb 18 , 2025
इंदौर. खंडवा रोड स्थित सिमरोल घाट के पहले डबल मोड़ पर मंगलवार की सुबह 4:40 बजे एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार यात्री तीर्थ यात्रा पर निकले थे और गुजरात के गांधीधाम निवासी थे. यह बस प्रयागराज होते हुए उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही थी. दुर्घटना […]

You May Like