भिंड, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में भिंड इटावा मार्ग पर जवाहरपुरा गांव के पास आज सुबह डंपर की टक्कर के कारण एक अन्य वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लोडिंग ऑटो में सवार एक दर्जन से अधिक लोग जवाहरपुरा गांव से भवानीपुरा गांव लौट रहे थे। तभी जवाहरपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी। इस वजह से उसमें सवार लोग प्रभावित हुए।
इस हादसे के बाद ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक है, जबकि मार्ग तुलनात्मक रूप से सकरा है। इस वजह से अक्सर हादसे होते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतकों की पहचान की जा रही है।
