दीनदयाल रसोइया केन्द्र बैढऩ में चोरों ने बोला धावा

पुराना अस्पताल बैढऩ के परिसर में संचालित है केन्द्र, पुलिस के गस्ती पर उठने लगे सवाल

सिंगरौली :पुलिस जागती और शहर के बीचों-बीच पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित दीनदयाल रसोइया योजना केन्द्र में अज्ञात चोरों ने धावा बोल भोजन बनाने वाले बर्तन सामग्री को उठा ले गये।बैढऩ शहर के बीचों-बीच मुख्य मार्ग के किनारे हुई इस चोरी से पुलिस की कार्य प्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। हालांकि जिले में अब तक बेतहासा हुई चोरियों के खुलासा के लिए एसपी ने एसआईटी का गठन किया है। लेकिन अभी तक उसका कोई सार्थक परिणाम सामने नही आया है। दरअसल जिला चिकि त्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ में दीनदयाल रसोइया योजना केन्द्र के संचालक वीरेन्द्र जायसवाल पिता अनंतलाल जायसवाल एवं राजकुमार सिंह के साथ पार्टनर के रूप में कार्य करते हैं। रसोइया केन्द्र पुराना जिला चिकित्सालय बैढऩ में बनाया है। जहां पर भोजन बनाया जाता है।

फ रियादी वीरेन्द्र जायसवाल के अनुसार बीते दिन कल 19 जून को हमेशा की तरह जिला चिकित्सालय में मरीजों को भोजन पड़ोसने के बाद शाम करीब 5 बजे रसोइया केन्द्र में बंद कर अपने घर शंकर मार्केट जयंत चला गया। आज सुबह 10 बजे केन्द्र में आया तो देखा वहाँ केन्द्र के पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने केन्द्र में रखे खाना बनाने के एल्युमिनियम के बर्तन साम ग्री करीब 50 हजार रूपये से ऊपर के चोरी कर ले गये है।फरियादी के अनुसार भगोना छाटा-बड़ा, कढ़ाई, कुकर, करछुल , थाली सहित अन्य सभी बर्तनों को उठा ले गये। पुलिस फरियादी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

कोतवाली से चन्द कदम दूर हुई चोरी
जिले भर में चोरियों का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि पुलिस कार्य प्रणाली को देख लोगों का भरोसा टूटता जा रहा है। पिछले वर्षों की तुलना के अनुसार इस वर्ष कई गुना चोरियां एवं गृहभेदन हुई है। पुलिस चोरियों का खुलासा करने में अब तक असफल रही है। बीती रात कोतवाली बैढऩ के विंध्यनगर मुख्य मार्ग के किनारे पुराना अस्पताल के उक्त रसोइया केन्द्र में हुई चोरी को लेकर पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई है। आरोप है कि पुलिस गस्त के नाम पर केवल खानापूर्ति कर सायरन बजाते हुये निकल जाती है। रसोइया केन्द्र में हुई चोरी पर कोतवाली पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं।

Next Post

युवाओं मे नशीले पदार्थो की प्रवृत्ति बढ़ी है: अर्चना

Fri Jun 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा शाउमा विद्यालय में आयोजित किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम सिंगरौली :आज गुरूवार 20 जून को विन्ध्यनगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी विंध्यनगर में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष […]

You May Like