चाकूबाज ने तीन भाईयों को किया लहूलुहान 

जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर में देर रात्रि बदमाश ने तीन भाइयों पर चाकू से वार करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि शिवम सिंह ठाकुर 27 वर्ष निवासी शांता मंदिर के पास न्यू रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 12-10 बजे वह उसके छोटे भाई महेश एवं गणेश तीनों काम करके घर वापस जा रहे थे जैसे ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास मन्नू मार्केट के सामने पहुंचे वहां पर अमखेरा जागृतिनगर निवासी पप्पू केवट खड़े होकर हंगामा कर रहा था।

पूछा कि क्या हो गया तो पप्पू केवट ने चाकू से जान से मारने की नियत से हमलाकर उसके सिर मे चोट पहुंचा दी, उसके दोनों भाई बीच बचाव करने लगे, पप्पू केवट ने चाकू से हमलाकर छोटे भाई महेश के दाहने हाथ के अंगूठे एव गणेश के सिर, गर्दन में चोटें पहुॅचाते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।

Next Post

रक्षा मंत्रालय ने पनडुब्बी, तारपीड़ो उपकरणों कें लिए 2867 करोड़ का अनुबंध किया

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 30 दिसम्बर (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ-एआईपी प्रणाली के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (एआईपी) प्लग के निर्माण और भारतीय पनडुब्बियों पर इसके एकीकरण तथा कलवरी- श्रेणी पनडुब्बियों पर इलेक्ट्रॉनिक हैवी वेट टॉरपीडो (ईएचडब्ल्यूटी) के एकीकरण […]

You May Like

मनोरंजन