बरसाती नाले के पानी के तेज बहाव में ट्रेक्टर सहित तीन लोग बहे, दो की तलाश जारी

मुरैना, 13 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज एक बरसाती नाले पर बने रपटे को पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में एक ट्रेक्टर सहित तीन युवक नाले में बह गए।

ट्रेक्टर चालक कुछ देर बाद तैरकर बच निकला, लेकिन उसके साथ के दोनों युवकों की तलाश जारी है।

कैलारस पुलिस सूत्रों के अनुसार खेड़ाकला गांव के पास झुण्डपुरा के रास्ते पर एक बरसाती नाला है। तीन दिन से हुई भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था और रपटे के ऊपर से पांच से छह फीट पानी तेजी से बह रहा था। इसी रपटे से एक ट्रैक्टर पर बैठकर तीन लोग नाला पार कर रहे थे। रपटे के ऊपर तेज बहाव में ट्रेक्टर बहने लगा और ट्रैक्टर के साथ तीनों लोग बहने लगे। इसी दौरान चालक कुछ देर बाद बच कर आ गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। दोनों युवकों को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Next Post

चंबल अंचल में मूसलाधार बारिश से डाउन ट्रेक की ट्रेनों को स्टेशनों पर रोकी गई

Fri Sep 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 13 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार छत्तीस घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के पानी से नदी नालों ने जल स्तर काफी बढ़ […]

You May Like