वार्ड क्रमांक 41 गनियारी में ध्वस्त हो गई चौराटोला की सड़क

सिंगरौली: नपानि सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के चौराटोला सड़क मार्ग गारंटी अवधि पूर्ण होने के पहले ही ध्वस्त हो गई। जगह-जगह टूटी सड़क में गड्ढे व गिट्टियों के अलावा कुछ भी नजर नही आता है। करीब 3 साल पूर्व नपानि सिंगरौली के द्वारा डामरीकरण सड़क का कार्य कराया गया था। किन्तु डामरीकरण के चन्द दिनों में ही सड़क जगह-जगह टूट गई थी।

शिकायत होने के बाद तत्कालीन निगमायुक्त आरपी सिंह ने निरीक्षण भी किया था और इसके बाद संविदाकार ने क्षतिग्रस्त सड़क को जैसा-तैसा ठीक किया था। लेकिन धीरे-धीरे सड़क फिर से टूटने लगी। वार्ड पार्षद गौरी देवी- अर्जुन गुप्ता के द्वारा इसकी शिकायत निगमायुक्त के यहां की गई। ताकि क्षतिग्रस्त का मरम्मत कराया जा सके। सड़क धीरे-धीरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वार्ड पार्षद का कहना है कि उक्त सड़क गारंटी अवधि में है। फिर भी डामरीकरण सड़क का मरम्मत कार्य नही कराया जा रहा है।

Next Post

महापुरूर्षो की प्रतिमाओं की करते रहेंगे साफ़-सफाई

Sat Apr 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधायक रामनिवास शाह की उपस्थिति में महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष साफ -सफाई कर चलाया गया स्वच्छता अभियान सिंगरौली: सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने आज अल सुबह चौपाटी में भगवान बिरसा मुण्डा के प्रतिमा एवं उसके आसपास […]

You May Like

मनोरंजन