चंडी मेला से लौट रहे युवक को चाकू से गोदा

 जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत  करमेता मोड़ सरकारी स्कूल के पास बदमाश ने चंडी मेला से लौट रहे युवक पर चाकू से वार कर दिया और फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि विवेक कोल 18 वर्ष निवासी करमेता ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि छोटे भाई केशव कोल के साथ चंडी मेला देखने आया था रात लगभग 10-30 बजे चंडी मेला देखने के बाद अपने भाई के साथ वापस घर जा रहा था जैसे ही करमेता मोड़ सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तभी रास्ते में पंचू चैधरी एवं लड्डू मिले और उससे शराब पीने के लिये पैसे मांगे, उसने पैसे देने से मना किया तो  लड्डू ने चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी।

Next Post

दर्शन करने गए युवक की बाइक चोरी

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: ग्वारीघाट दर्शन करने गए युवक की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।  पुलिस के मुताबिक ग्वारीघाट थाना क्षेत्र निवासी पवन सेन सुबह 10.30 बजे परिवार […]

You May Like