फिलिस्तीन ने रूस को अपने समर्थन के लिए आभार जताया

रामल्लाह, 24 अगस्त (वार्ता) फिलिस्तीन ने देश की स्वतंत्रता और स्वाधीनता के संघर्ष में समर्थन देने के लिए रूस के प्रति आभार जताया है।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर सलाहकार और उनके विशेष दूत रियाद अल-मलिकी ने शनिवार को कहा कि फिलिस्तीन रूस के साथ आपसी संबंधों को लेकर खुश है। उन्होंने कहा, “सुधार की गुंजाइश है और हम इसकी उम्मीद करते हैं लेकिन जाहिर है आप जानते हैं, रूस फिलिस्तीनी मुद्दे के समर्थन में दृढ़ रहा है।”
सलाहकार रियाद-अल-मलिकी ने कहा, “हम रूस को इस प्रतिबद्धता नेतृत्व और फिलिस्तीनी लोगों के लिये निष्पक्ष उद्देश्य के प्रति उनकी अटूट स्वीकृति तथा समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकते हैं। फिलिस्तीनी उद्देश्य आत्मनिर्णय तथा स्वतंत्रता के लिए उचित संघर्ष का प्रतिनिधित्व करता है।”
श्री पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में नोवो-ओगारियोवो में श्री अब्बास के साथ बातचीत की थी। उन्होंने जोर दिया था कि रूस के अरब जगत के साथ और खास तौर पर फिलिस्तीन के साथ लंबे समय से गहरे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि रूस और फिलिस्तीन के बीच दशकों पुरानी दोस्ती है।

Next Post

पिपलानी में बदमाशों ने 2 लोगों से मोबाइल लूटे

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्कूटर और बाइक सवार बदमाश ने की वारदात भोपाल, 24 अगस्त. राजधानी में लूटपाट की घटनाएं थम नहीं रही. पिपलानी इलाके में घर के सामने टहल रहे दो युवकों से बाइक मोबाइल फोन लूट ले गए. दोनों […]

You May Like