श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया

पल्लेकेले (वार्ता) महीश तीक्षण और जेफ्री वैंडरसे (तीन-तीन) विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कुसल मेंडिस (नाबाद 74) और महीश तीक्षणा (नाबाद 27) की जूझारू पारियों के दम पर श्रीलंका ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हरा दिया हैं। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 46 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। अविष्का फर्नांडो (छह), पथुम निसंका (28) और कामिंडु मेंडिस (शून्य) पर आउट हुये। कुसल मेंडिस एक छोर थामे रहे। इसके बाद कप्तान चरित असलंका (13) और सदीरा समराविक्रमा (आठ) के 93 के स्कोर पर आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी संकट में थी। ऐसे समय में पिछल्लू बल्लेबाजों जनित लियानगे (22), दुनित वेल्लालगे (18) और महीश तीक्षणा 44 गेंदों में (नाबाद 27) ने कुसल मेंडिस का बखूबी साथ निभाया और टीम को जीत की ओर लगे। कुसल मेंडिस ने 102 गेंदों में (नाबाद 74) रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने 46 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया।

न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट लिये। मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और नेथन स्मिथ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 31 के स्काेर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। टिम रॉबिंसन (चार) और हेनरी निकल्स (आठ) रन बनाकर आउट हुये। 16वें ओवर में जेफ्री वैंडरसे ने विल यंग (26) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ऐसे संकट के समय मार्क चैपमैन ने ग्लेन फिलिप्स के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 24वें ओवर में चरित असलंका ने ग्लेन फिलिप्स (15) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मिचेल हे ने चैपमैन के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। 37वें ओवर में ए फर्नांडो ने मार्क चैपमैन (76) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाज तू चल मैं आया की तर्ज पर पवेलियन लौट गये। मिचेल हे ने (45) रनों की पारी खेली और 46वें ओवर में आउट होने वाले वह आखिरी बल्लेबाज थे। श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.1 ओवर में 209 पर सिमट गई।

श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षण और जेफ्री वैंडरसे ने तीन-तीन विकेट लिये। असिता फर्नांडो को दो विकेट मिले। दुनित वेल्लालगे और चरित असलंका ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।

Next Post

पुलिस-नक्सली मुठभेड में एक जवान गंभीर रूप से घायल, यादव ने बेहतर उपचार के दिए निर्देश

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बालाघाट/भोपाल, (वार्ता) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र की पहाड़ियों में आज नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग एवं ऑपरेशनल कार्रवाई के दौरान हॉक फोर्स के आरक्षक शिव कुमार शर्मा जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की […]

You May Like