बदमाशों ने चाकू-तलवारबाजी के साथ राॅड चलाई
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने युवक की हत्या करने के इरादे से चाकू, तलवार के साथ राॅड से जानलेवा हमला कर दिया हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जयंती यादव 27 वर्ष निवासी गुप्तानगर मजार के पास गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेडिकल कालेज गेट के सामने मैगी बिरयानी की दुकान लगाती है साथ में लक्की मरावी भी काम करता है लगभग एक माह पहले दुकान के पास छोटा मान्या ने लक्की के साथ विवाद किया था बाद में दोनेां ने आपस में सुलह कर लिये थे पुराने विवाद को लेकर छोटा मान्या अपने साथी रचित सोनी, राज एवं अपने जीजा अमन के साथ रात केा दुकान के पास आया दुकान पर वह एवं लक्की थे छोटा मान्या लक्की विवाद करने लगे। चारों ने चाकू एवं राॅड, तलवार से हमला कर दिया। चारों लोगों ने लक्की की हत्या करने की नियत से गंभीर चोट पहुंचाई।