कई यात्रियों के मोबाइल फोन और नकदी उड़ाए
भोपाल, 30 अक्टूबर. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में चोरी की घटनाएं लगातार जारी हैं. सफर के दौरान एक महिला का सीट के नीचे रखा बैग चोरी हो गया. बैग में सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपये रखे हुए थे. इधर कई अन्य यात्रियों के मोबाइल फोन और नकद रुपए चोरी हो गए. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जौनपुर उत्तर प्रदेश निवासी दुर्गावती सरोज पिछले दिनों अपने पति के साथ पटना मेला एक्सप्रेस से अहमदाबाद से छिक्की प्रयागराज की यात्रा कर रही थी. इस दौरान उन्होंने अपना बैग सीट के नीचे रखा था. संत हिरदाराम नगर स्टेशन आने पर देखा तो उनका बैग गायब हो चुका था. बैग में सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, नकदी 20000 रुपए, कपड़े समेत अन्य सामान रखा हुआ था.
इधर भोपाल निवासी चंदन कुर्रे अपने दोस्त के साथ अमरकंटक एक्सप्रेस में भोपाल से भाटापारा की यात्रा कर रहा था. ट्रेन में भीड़ होने के कारण वह गेट पर खड़ा हुआ था. इसी बीच अचानक उसके हाथ में झटका लगा और मोबाइल फोन जमीन पर गिर पड़ा. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतरकर उसने पटरी के किनारे मोबाइल की तलाश की, लेकिन मोबाइल नहीं मिला. चोरी गए मोबाइल की कीमत 28 हजार रुपये बताई गई है. अनुमान है कि नीचे खड़े बदमाश ने लकड़ी मारकर मोबाइल गिराया होगा. इसी प्रकार आगरा उत्तर प्रदेश निवासी उमाशंकर गौतम नर्मदा एक्सप्रेस में देवास से भोपाल की यात्रा कर रहा था. उसने अपना मोबाइल लोवर की जेब मेें रखा था. भोपाल स्टेशन आने से करीब दस मिनट पहले देखा तो मोबाइल गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है.
सोते समय मोबाइल और नकदी चोरी
टीकमगढ़ निवासी शीलू राय महामना एक्सप्रेस से भोपाल आया था. ट्रेन से उतरने के बाद वह वह प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर सो गया. सुबह नींद खुली तो जेब में रखा मोबाइल फोन गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 12 हजार रुपये बताई गई है. मोबाइल के कवर में 2 हजार रुपए नकद रखे हुए थे. इसी प्रकार दमोह निवासी आकाश शर्मा छतरपुर जाने के लिए भोपाल स्टेशन पहुंचा था. ट्रेन लेट होने के कारण वह प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर जाकर सो गया. रात करीब एक बजे नींद खुली तो पैंट की जेब में रखा मोबाइल चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 13 हजार पांच सौ रुपए बताई गई है. सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.