*नवभारत खबर का असर*
नवभारत न्यूज
दमोह.विगत दिवस वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर दमोह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए वीडियो के आधार पर जांच करते हुए कंपोजिट मदिरा दुकान नरसिंहगढ़ से रात्रि 12 बजे मदिरा विक्रय होने की पुष्टि होने पर लायसेंसी एवं विक्रयकर्ता के विरुद्ध प्रकरण कायम किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
*आबकारी विभाग दमोह की कार्यवाही-*
इधर लोकसभा निर्वाचन 2024 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान जिला दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के आदेश अनुसार और जिला आबकारी अधिकारी रवींद्र खरे के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है. 21 अप्रेल 2024 को आबकारी दमोह वृत ब प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार गोंड दमोह वृत ब के द्वारा जबलपुर नाका दमोह स्थित कुचबंदिया मुहल्ला पर दविश देकर अवैध मदिरा के संग्रहण, विनिर्माण, विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 24 लीटर हाथ भटटी, मदिरा एवं 300 लीटर महुआ लहान को मौक़े पर विधिवत जप्त किया गया है. कुल 3 प्रकरण धारा 34(1)( क)(च) के आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए . जप्त सामग्री के अनुमानित कीमत 32400/- रुपये है. कार्यवाही में आबकारी आरक्षक जगदम्बा पांडे, हरिसिंह घुरैया, नगर सैनिक धर्मेंद्र राजोरिया सहयोगी रहे.