पानी के किल्लत से रहवासी परेशान
इंदौर: भीषण गर्मी के चलते जहां लोग पानी के लिए भागम भाग कर रहे हैं वहीं राजनीतिक वर्चस्व वाले रसूखदार लोग पानी की चोरी करने में जरा भी नहीं चूक रहे हैं. इसकी खबर क्षेत्र पार्षदों को भी नहीं लग पाती.कुछ ऐसा ही मामला वार्ड क्रमांक 64 का सामने आया है. यहां के मनीष शर्मा मामा पार्षद है. वार्ड के दुर्गा नगर में देखने को मिला है, जहां लोगों के हिस्से का पानी क्षेत्रीय प्रतिनिधि और दल से जुड़े लोग चुरा रहे हैं. क्षेत्र में पिछले 15 दिन से पानी को लेकर समस्या विकराल रूप ले रही है क्योंकि भीषण गर्मी के चलते वार्ड के अधिकतर बोरिंगों से पानी आना बंद हो गया है.
ऐसे में नगर निगम द्वारा पानी के छोटे टैंकर तो चलाएं जा रहे हैं लेकिन यहां पर भी गरीबों के हिस्से का पानी पर हाथ साफ किया जा रहा है. प्रतिनिधि या पार्टी से जुड़े लोग पहले ही टैंकर को धर दबोच कर अपने घरों में बनी पानी की टंकी में टैंकर का पानी खाली करवा लेते हैं. पार्टी से जुड़े लोग यहां कहकर टैंकर लोगों से छुड़ा लेते हैं कि उन्होंने पैसा देकर पानी का टैंकर बुलाया है. ऐसे में वार्ड के अधिकतर लोग पानी के लिए परेशान होते दिखाई देते हैं. मात्र दो बर्तन पानी के लिए टैंकर के आसपास ढेरों लोग जमा दिखाई देते हैं. क्षेत्रवासी द्वारा पार्षद से जब शिकायत की जाती है तो उन्हें पता ही नहीं होता कि उनके वार्ड में इस तरह की धांधली चल रही है.
इनका कहना है.
क्षेत्र के बोरिंग पूरी तरह से बंद पड़े हैं. नलों में पानी नहीं आता. टैंकर पर भीड़ उमड़ पड़ती है, कुछ को पानी मिलता है कुछ को नहीं. ऐसे में पानी की पूर्ति कहां से होगी.
– सुगना बाई
क्षेत्र के इतने सारे घर हैं और आधा टैंकर पानी पहुंचाते है. ऊपर से कई लोग हमें पानी भरने नहीं देते. बर्तन फेंक फांकी होती हैं. जबकि टैंकर सरकारी है और वह अपना बताते हैं.
– जयंती पंवार
सारे बोरिंग बैठ गए हैं. जब सरकारी टैंकर आते हैं तो उस पर कुछ लोग अपना हक जताते हुए कहते हैं कि उन्होंने मोल मंगवाया हैं. हमारे पार्षद मनीष मामा को फोन लगाओ तो उठाते नहीं.
– अर्चना निहाले
इतने दिनों में आज ही टैंकर आया हैं. उसे पर भी कुछ लोगों द्वारा हम क्षेत्र वासियों के हिस्से का पानी खुलेआम चोरी किया जा रहा हैय हड़प लिया जा रहा है. पार्षद बताएं हम कहां जाएं.
– द्रोपती बाई