तेल अवीव, 29 सितंबर (वार्ता) इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को कहा कि उसने लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर नबील कौक को मार गिराया है।
आईडीएफ ने एक बयान में कहा, “कल (शनिवार) आईडीएफ ने आतंकवादी नबील कौक को मार गिराया, जो हिजबुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट के कमांडर और केंद्रीय परिषद का सदस्य था।” बयान में कहा गया है कि कौक आंदोलन के शीर्ष कमांडरों के करीब था और इजरायल तथा उसके नागरिकों के खिलाफ हिजबुल्लाह के अभियान को बढ़ावा देने में लगा हुआ था।
आईडीएफ ने यह भी कहा कि यह ऑपरेशन देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले आतंकवादी तत्वों के खिलाफ किया गया है।
हिजबुल्लाह ने फिलहाल आईडीएफ के दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।