बीजिंग, 09 अगस्त (वार्ता) चीन ने बंगलादेश में अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत किया है और कहा कि देश दूसरे देशों के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के अपने सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है।
विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में बताया कि बंगलादेश में अंतरिम सरकार का गठन आठ अगस्त को हुआ और सरकार के मुख्य सलाहकार नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस बने हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ”हम बंगलादेश की स्वतंत्रता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता और बंगलादेशी लोगों द्वारा स्वतंत्र रूप से चुने गए विकास पथ का सम्मान करते हैं। हम बंगलादेश के सभी लोगों के साथ अच्छे पड़ोसी और मित्रता की अपनी नीति बनाये रखेंगे।”
प्रवक्ता ने कहा कि चीन बंगलादेश के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।” उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय आदान-प्रदान तथा सहयोग को बढ़ावा देने और व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए बंगलादेश के साथ काम करने के लिए तैयार है।