महाराष्ट्र के बड़े निजी अस्पताल में बम रखे होने की मिली धमकी

मुंबई 17 जून (वार्ता) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक बड़े निजी अस्पताल को सोमवार को एक ईमेल के जरिये बम रखे होने की धमकी मिली, हालांकि गहन तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

रिपोर्ट के अनुसार, वोकहार्ड अस्पताल को धमकी मिलने के तुरंत बाद नया नगर थाना पुलिस ने लोगों की आवाजाही रोकने के लिए इलाके में नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि गहन तलाशी के लिए बम निरोधक और श्वान दस्ते को अस्पताल परिसर में बुलाया गया, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है।

Next Post

झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए

Mon Jun 17 , 2024
रांची,17 जून (वार्ता) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के गुवा थाना क्षेत्र के लिपुंगा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 10 लाख रुपए के इनामी जोनल कमांडर समेत 4 नक्सली मारे गए। राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने आज यहां यूनीवार्ता को बताया कि एक जोनल […]

You May Like