मुंबई, 02 अप्रैल (वार्ता) पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (रिलायंस) की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई राइज वर्ल्डवाइड लिमिटेड (राइज) और ब्लास्ट एपीएस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ब्लास्ट ईस्पोर्ट्स लिमिटेड ने एक समझौते की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां भारत में ईस्पोर्ट्स कारोबार संचालित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाएंगी। ब्लास्ट यूरोप स्थित ईस्पोर्ट्स मनोरंजन कंपनी है और दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट आयोजकों में से एक मानी जाती है।
यह रणनीतिक साझेदारी ब्लास्ट की वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध ईस्पोर्ट्स संपत्तियों और उत्पादन तकनीकों को भारत में लाकर यहां की तेजी से बढ़ती गेमिंग इंडस्ट्री को विकसित करने में मदद करेगी। इसके साथ ही, यह दोनों कंपनियां मिलकर नए टूर्नामेंट आईपी (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) का निर्माण करेंगी, जो भारतीय गेमिंग बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार होगा।
ब्लास्ट के सीईओ रॉबी डौएक ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे रोमांचक और तेजी से बढ़ते गेमिंग बाजारों में से एक है, जहां तेजी से बढ़ती ईस्पोर्ट्स ऑडियंस और प्रतिस्पर्धी गेमिंग अनुभवों की मांग है। रिलायंस के साथ साझेदारी करके हमारे पास स्थानीय ईस्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का एक अनूठा अवसर है।”
रिलायंस स्पोर्ट्स के प्रमुख देवांग भीमज्याणी ने कहा, “हम ब्लास्ट के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं। ब्लास्ट वैश्विक स्तर पर प्रमुख गेमिंग प्रकाशकों के साथ साझेदारी में विश्व स्तरीय ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित करने में अग्रणी है। मैं रॉबी और उनकी टीम का रिलायंस समूह में स्वागत करता हूं। हमें विश्वास है कि इस साझेदारी के माध्यम से भारतीय ईस्पोर्ट्स उद्योग अपनी पूरी क्षमता को समझ पाएगा। इस संयुक्त उद्यम के साथ रिलायंस खेलों में अपनी रुचि को ईस्पोर्ट्स में विस्तारित करेगा और राइज की क्षमता का उपयोग करके खेल आयोजनों और टीमों को बढ़ावा देगा, जबकि जियो अपनी वितरण और तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेगा।”