इंदौर, 30 मार्च मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर की विश्वविख्यात होली परंपरा ‘गैर’ में शामिल हुए।
डॉ यादव के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने
गैर का जम कर आनंद उठाया।
इस अवसर पर डॉ यादव ने संवाददाताओं से कहा कि गैर इंदौर की लगभग 75 साल से ज्यादा पुरानी परंपरा है। मालवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग इसका आनंद लेते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘गैर’ सिर्फ एक शब्द है, वास्तव में तो इस परंपरा में सभी दूसरों को अपना बनाने निकलते हैं। ये हमारे गौरवशाली अतीत को याद करने की परंपरा है।
हर साल रंगपंचमी पर इंदौर में गैर निकालने की परंपरा है। इसके तहत इंदौर में कई किलोमीटर लंबा जुलूस निकलता है, जिसमें सभी लोग रंग-गुलाल उड़ाते हुए होली खेलने निकलते हैं। इसमें मालवा क्षेत्र के इंदौर-उज्जैन समेत कई स्थानों से लोग शामिल होते हैं।