चैत्र नवरात्रि मंगलवार से, देवी मंदिर आकर्षक साज सज्जा से जगमग

ग्वालियर। मां दुर्गा की पूजा अर्चना का विशेष पर्व चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ मंगलवार से हो रहा है, जो पूरे 9 दिनों तक चलेगा। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। देवी मंदिरों में साफ सफाई कर रंगाई पुताई की गई है। वहीं मंदिरों को आकर्षक विघुत सज्जा से सुसज्जित किया गया है। नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार सुबह से ही देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी, इसको देखते हुये मंदिर में व्यापक व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस फोर्स भी इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहेगा।

नवरात्रि का सीधा मतलब मां दुर्गा की विशेष पूजा का होता है। प्रथम शैलपुत्री, दितीय ब्रह्मचारी, तृतीय चंद्रघंटा, चतुर्थ कुष्मांडा, पंचम स्कंध माता, षठम कात्यायानी, सप्तम कालरात्रि, अष्टम महागौरी एवं नवम सिद्धदात्रि देवी यानी देवी माता के नौ स्वरूप देवी की प्रत्येक दिन उपवास रखकर पूजा अर्चना इन नवरात्रि में की जाएगी। इस बार चैत्र नवरात्रि मंगलवार 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेंगे। इन दिनों माता की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसको लेकर घरों से लेकर मंदिरों में साफ सफाई की गई है। वहीं बाजारों में मां दुर्गा की लहंगा चुन्नी और उनकी साज, सज्जा के लिए दुकानें सज गई है। इसके साथ ही उपवास में फलाहार रहने के लिए फलाहार की सामग्री व फलों के अलावा सूखी मेवा की भी खरीददारी का दौर जारी है।

शहर के प्रमुख मंदिरों मांढरे वाली माता, नहर वाली माता, महलगांव करौली माता, झांसी रोड स्थित वैष्णो देवी मंदिर, मंशोदेवी मंदिर, भेलसे वाली माता मंदिर, पहाड़ा माता मंदिर, ओल्ड हाईकोर्ट काली माता मंदिर, शहर से दूर सातउ शीतला माता मंदिर आदि देवी मंदिरों सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शनों के लिये उमड़ेगी। इन नवरात्रि में माता की जगराता का दौर भी चलता है। इसको लेकर भी जिले से लेकर बाहर की भजन कीर्तन की पार्टी बुक कर ली गई है। वहीं कई मंदिरों पर मेले भी लगेंगे जिसमें भक्त दर्शन के बाद झूला झूलकर चाट पकौड़ी का भी लुत्फ उठायेंगे।

Next Post

सीएम का कांग्रेस पर तंज, लोकसभा में इनके सांसद एक टेंपो में बैठकर पहुंचेंगे

Mon Apr 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *डा. मोहन यादव ने भाजपा के समर्थन में की चुनावी सभा* ग्वालियर। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सोमवार को अपने चुनावी अभियान के दौरान ग्वालियर में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि मैं यहां से चुनाव नहीं लड़ […]

You May Like