घंटों लेट चल रही कई ट्रेनें ,कई के रूट बदले कई की गईं रद्द

ग्वालियर: ट्रैक मेंटनेंस के चलते ट्रेनों का टाइम टेबल प्रभावित हो रहा है। राप्ती सागर ट्रेन 24 घंटे तक की देरी से चल रही है। रेलवे ने एक बार फिर 19 ट्रेनों के रूट डायवर्जन जारी किए हैं जिससे आने वाले दिनों में समस्या के बनी रहने की आशंका है। देरी से चलने वाली ट्रेनों में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, नांदेड-श्रीगंगानगर, आसनसोल- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और निजामुद्दीननां देड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों के रूट किए गए परिवर्तित
ट्रेन संख्या 11057- 14 से 21 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग जाएगी।
ट्रेन संख्या 11058- 14 से 21 जुलाई परिवर्तित मार्ग जाएगी।
ट्रेन संख्या 12361- 21 जुलाई को परिवर्तित मार्ग जाएगी।
ट्रेन संख्या 12485- 22 जुलाई को परिवर्तित मार्ग जाएगी।
ट्रेन संख्या 12618- 22 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
ट्रेन संख्या 12627- 21 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
ट्रेन संख्या 12715- 22 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी।

Next Post

एनीमिया मुक्त भारत अभियान में पहला स्थान हासिल करने पर बधाई- साय

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘एक्स ’ पर ट्वीट करके बधाई देते हुए कहा है आज हमने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एनीमिया पीड़ित बच्चों, किशोरों, […]

You May Like

मनोरंजन