रेखा गुप्ता ने बजट को लेकर महिलाओं के विभिन्न संगठनों से किया संवाद

नयी दिल्ली, 05 मार्च (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को महिला संगठनों के साथ विकसित दिल्ली बजट पर दिल्ली विधान सभा में आयोजित महिला संवाद में विस्तृत विचार-विमर्श किया।

श्रीमती गुप्ता ने कहा, “मुझे खुशी है कि दिल्ली की बहनों ने सभी विषयों पर खुलकर बात की और उनके साथ मिलकर हम विकसित दिल्ली बजट को नया आकार देंगे। दिल्ली सरकार जो कार्य पहले नहीं कर पाई, वह अब जरूर पूरे होंगे। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाएगें। यह जरूरी है कि हम दिल्ली की महिलाओं की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझकर कार्य करें।

उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन तक इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा और संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों से भी हम मुलाकात करेंगे एवं युवाओं और अन्य वर्गों के साथ भी बातचीत की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को हम पूरी तत्परता और ईमानदारी से पूरा करेंगे। इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों, खासकर महिलाओं के जीवनस्तर में सुधार लाना और बजट को उन सभी वर्गों की जरूरतों के मुताबिक बनाना है।”

Next Post

महापौर विक्रम अहके ने चौपाल लगाकर की जनसुनवाई

Wed Mar 5 , 2025
  बिजली की एवं अन्य समस्याओं का संबंधित अधिकारीयो के साथ पहुंचकर किया निराकरण छिंदवाड़ा। शहर के विभिन्न वार्डो में महापौर अहके लगातार आम जनमानस के बीच पहुंच कर उनसे रूबरू होकर वार्ड में होने वाले कामों का जायज़ा लेने के साथ साथ वार्डवासियों को होने वाली समस्याओं का निराकरण […]

You May Like