इंदौर. बाणगंगा क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और बुरी नीयत से पीछा करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला को न सिर्फ डराया-धमकाया, बल्कि उसे गालियां भी दी और जान से मारने की धमकी दी.
बाणगंगा थाने से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता राखी कल्याणे (विवाहिता, निवासी वाल्मिकी नगर ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात 9 बजे वह अपने दूसरे घर से अपने घर आ रही थी, तभी नीरज चौहान ने उसे रास्ते में रोक लिया. आरोपी ने महिला को अंधेरी गली में बुरी नीयत से हाथ पकड़कर उसे बात करने के लिए दबाव डाला. राखी ने इसका विरोध किया और जोर से चिल्लाई, जिससे आसपास के लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद आरोपी ने महिला को गालियां दी और धमकी दी कि वह उसके पति से बदला लेगा. पुलिस ने नीरज चौहान के प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.