फैबइंडिया ने आईटीसी सनफीस्ट बेक्ड क्रिएशंस के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली (वार्ता) घरेलू लाइफस्टाइल ब्रांड फैबइंडिया और आईटीसी सनफीस्ट बेक्ड क्रिएशंस ने देश भर में चुनिंदा स्टोरों पर डाइन-इन कैफे स्थापित करने के लिए आज साझेदारी की घोषणा की।

कंपनी ने मंगलवार काे बयान जारी कर बताया कि आईटीसी सनफीस्ट बेक्ड क्रिएशंस उपभोक्ताओं को भारतीय स्वाद के अनुकूल स्वाद और बनावट में नवाचार करते हुए गुणवत्ता वाले बेक्ड उत्पादों के प्रति अपने प्यार का आनंद लेने की अनुमति देता है। बेक्ड सामान केक और पेस्ट्री का पर्याय बन गए हैं और आईटीसी अपनी शीर्ष विशेषज्ञता को सुविधा के साथ जोड़ता है, खासकर खाद्य-वितरण क्षेत्र में, जिससे ग्राहक बेकिंग की दुनिया के अनुभवों से वंचित नहीं रह पाते।

फैबइंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, “हम आईटीसी सनफीस्ट बेक्ड क्रिएशंस के साथ साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। जब आप फैबइंडिया एक्सपीरियंस सेंटर में कदम रखते हैं तो यह सिर्फ़ खुदरा बिक्री से कहीं ज़्यादा होता है, यह संपूर्ण अनुभव के बारे में होता है। गुणवत्ता और ताज़गी के लिए हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता दोनों के समान मूल्यों के अनुरूप है। स्वास्थ्य, पोषण और गुणवत्ता समान रूप से महत्वपूर्ण हैं और फैबइंडिया हमेशा स्वाद, नैतिक रूप से प्राप्त सामग्री और हमारे ग्राहकों की पसंद के बीच संतुलन बनाए रखने के बारे में रहा है।”

आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा, “हम फैबइंडिया के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, जो न केवल खुदरा क्षेत्र में बल्कि शिल्प क्षेत्र में भी अग्रणी है। बेहतरीन सामग्री से तैयार बेहतरीन भोजन उपलब्ध कराना हमेशा से हमारा सिद्धांत रहा है। आईटीसी सनफीस्ट बेक्ड क्रिएशंस को फैबइंडिया के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है और इससे भारत के कोने-कोने में कई और जगहों पर ग्राहकों तक पहुंचने और उनसे जुड़ने का मौका मिला है।

 

Next Post

माता की भक्ति में डूबी राजधानी, रतजगा और गरबा की धूम

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन