भोपाल । मप्र में खेल और युवा कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयासों ने प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाने और उनके समग्र विकास के लिए प्रदेश सरकार ने फिट इंडिया क्लब ‘पार्थ योजना’, ‘खेलों बढ़ों अभियान’ और एमपीवायपी (मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान जैसे महत्वपूर्ण नवाचारों की शुरुआत की है। इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के खेल मैदानों, खिलाड़ियों और खेल गतिविधियों को नया आयाम मिला है।
18 खेलों के लिए 11 खेल अकादमियां स्थापित
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने यह विचार तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित खेल चिंतन शिविर में साझा किए। मंत्री सारंग ने मप्र में उपलब्ध खेल अधोसंरचनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में 18 खेलों के लिए 11 खेल अकादमियां स्थापित की गई हैं।
खेल भर्ती नीति को मजबूत करने पर जोर
मंत्री सारंग ने खेल चिंतन शिविर के द्वितीय दिवस के तृतीय सत्र वेलफेयर ऑफ स्पोर्टस पर्सन्स एंड कोचेस एंड स्पोर्टस रिक्रूटमेंट पॉलिसी में केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया के साथ सहभागिता की। इस सत्र में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के कल्याण तथा खेल भर्ती नीति को और सुदृढ़ बनाने पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय रक्षा निखिल खडसे, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, मिजोरम पु.लालनघिंगलोवा हमार भी उपस्थित रहे।