गुना वन भूमि पर कब्जे को लेकर बंजारा-भील समुदाय में तनाव

बुजुर्ग की मौत के बाद 12 घरों में लगाई आग, कार-बाईक जलकर राख

गुना। जिले के फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र में वनभूमि पर कब्जे को लेकर बंजारा और भील समुदाय में विवाद जारी है। 30-31 अक्टूबर को ग्राम पन्हेटी में मारपीट की घटना के दौरान घायल हुए भील समाज के बुजुर्ग गल सिंह ने बीती रात 25 नवंबर को इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद भील समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पन्हेटी में बंजारा समुदाय के 12 घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान सभी एक दर्जन घर और उनमें रखा राशन जलकर राख हो चुका है। एक कार और 3 से 4 बाईक भी पूरी तरह जल चुकी हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आगजनी करने वाले आरोपी भाग चुके थे। मृतक गल सिंह भील का शव मंगलवार रात पन्हेटी पहुंचेगा। लिहाजा तनाव टालने के लिए पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। आगजनी प्रभावित लोगों की मदद के लिए ग्राम पंचायत सचिव और खाद्य विभाग को निर्देश दिए हैं। घटना के बाद राख के ढेर में तब्दील हुए घरों के बाहर विलाप करतीं महिलाओं की मार्मिक तस्वीरें सामने आई हैं।

Next Post

कार डिवाइडर से टकराई एक ही परिवार के चार लोगों की मौत गांव में शोक लहर

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो मैहर में एक कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। चारों कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। […]

You May Like