कहीं रिमझिम तो कहीं सूखा

धूप, बादल, बारिश के साथ दिखे मौसम के कई रंग
 
जबलपुर: शनिवार को मौसम ने एक दिन में  धूप, बादल, बारिश के कई रंग दिखाये। सुबह से धूप खिली रही। सूर्यदेव की तपिश से गर्मी भी महसूस हुई। दिन चढ़ते ही सूरज के तेवर उग्र भी हो गए लेकिन शाम ढलते ही मौसम ने करवट बदल ली। इस दौरान कहीं कहीं रिमझिम बारिश हुई तो कई जगह सूखा रहा। इस दौरान कुछ ऐसे भी स्थान रहे जहां धूप खिली रही।
मौसम विभाग की माने तो मानसून ट्रफ वर्तमान में माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड, पारादीप से गुजरते हुए उत्तर-पश्चिमी और सम्बद्ध मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निर्मित सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र तक विस्तृत है। मध्य राजस्थान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी ऊंचाई तक दक्षिण – पश्चिम की ओर झुकाव के साथ चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
पारे में भी उतार चढ़ाव
मौसम की बदली रंगत से तापमान भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। सुबह के वक्त आद्रता 86 और शाम को 64 प्रतिशत दर्ज की गई। उत्तर-पूर्वी हवाएं 5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।
11170 मिमी बारिश दर्ज
सीजन में अब तक 11170 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मोसम विभाग की माने तो सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से चौबीस घंटे में बारिश होने के आसार है। जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Next Post

प्रत्येक महिलाओं को ऋषि पंचमी व्रत धारण करना चाहिए-वैष्णव 

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। संपूर्ण भारतवर्ष मे तीज त्यौहार एवं व्रत का बहुत अधिक महत्व है। तीज त्यौहार प्रतिवर्ष इसलिए आते हैं कि वर्ष भर में की गई गलती और आचरण का प्रायश्चित किया जा सके। इन्हीं व्रत में […]

You May Like