सर्वे टीम में नए सदस्य एवं आधुनिक मशीन शामिल होगी

धार पुरातत्व विभाग की सर्वे टीम ने आज भोजशाला में 20 वें दिन भी सर्वे कार्य किया 19 सर्वे टीम के सदस्य और 29 मजदूर आज सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंचे एवं चिन्हित स्थानों पर पर सर्वे कार्य किया हिंदू पक्ष से भोजशाला मैं आए आशीष गोयल ने कहा कि सर्वे टीम द्वारा अब तक जो सर्वे किया गया उस से हम संतुष्ट हैं और हमारा संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा वही मुस्लिम पक्ष के समद खान ने कहा कि सर्वे टीम द्वारा कमालमौलाना दरगाह का भी सर्वे किया गया है जहां पर उर्दू व अरबी में लिखें लेख का भी सर्वे किया है यह हमारे लिए सुखद है

इस प्रकार दोनों ही पक्ष अपने पक्ष में निर्णय आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं

वही आपको बता दें कि भोजशाला परिसर काफी बड़ा होने के कारण सर्वे टीम को समय और भी लग सकता है यदि तय समय में सर्वे कार्य पूरा नहीं हुआ तो सर्वे टीम न्यायालय से अतिरिक्त समय मांगने के लिए आवेदन लगा सकती है

सूत्रों की माने तो आगामी दिनों में और भी अनुभवी आधुनिक मशीनों के साथ सर्वे के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आ सकते हैं

Next Post

रात के अंधेरे में रेत का चल रहा काला कारोबार

Wed Apr 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० अमिलिया क्षेत्र में प्रतिबंधित सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य क्षेत्र के कई घाटों में माफिया के नुमाइंदे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त नवभारत न्यूज सीधी/अमिलिया 10 अप्रैल। प्रतिबंधित सोन घडिय़ाल अभ्यारण्य क्षेत्र के कई घाटों […]

You May Like