डॉ. अम्बेडकर पार्क हुरावली में बुद्ध पूर्णमा मनाई

ग्वालियर: अंबेडकर पार्क हुरावली में बुद्ध पूर्णमा के अवसर पर बड़ी संख्या में अनुयायियों ने पहुंचकर तथागत बुद्ध की बंदना कर पुष्प अर्पित किए डॉ अम्बेडकर पार्क समिति की ओर से खीर का वितरण किया गया।समिति के अध्यक्ष हाकिम सिंह पूर्व सरपंच ने बताया कि पार्क सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से सीसीटीवी केमरे आज ही लगाए गए है।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हाकिम सिंह, महादेव सिंह गोयल संभागीय अध्यक्ष (मप्र) स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, कोमल सिंह प्रदेश अध्यक्ष संविदा आउट सोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ स्टाफ, मोहन सिंह कोशल, रामेश्वर केन, विजय सिंह, राकेश सरपंच, केलाशबाबू पलिया, मोहर सिंह, बालकिशन, प्रताप सिंह, रामसुमन उदयभान सिंह एडवोकेट, मोनिका गोयल एवम भरी संख्या में बुद्ध अनुयायी उपस्थित रहे।

Next Post

अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस

Fri May 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संदेहियों से पूछतांछ करने में जुटी चितरंगी पुलिस सिंगरौली :चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरसर कोठार के झगरहवा टोला रामबली जायसवाल के घर से चन्द कदम दूर खलिहान में रामबिलास केवट का लहुलुहान शव मिलने के बाद […]

You May Like