प्रतियोगिता में 10 संभागों के खिलाड़ी, 200 बालक और 200 बालिकाएं और 70 कोच सहभागिता कर रहे
नवभारत न्यूज
खंडवा । खंडवा में पहली बार 68 वी राज्य स्तरीय शालेय – 17 और – 19 वर्ष आयु वर्ग की फ्र ी स्टाइल कुश्ती का आयोजन श्री रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा में किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में 9 संभागों के स्कूली बालक बालिकाएं कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हैं।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ खंडवा विधायक कंचन तनवे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की।
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन में विधायक खंडवा कंचन मुकेश तनवे ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से भी विद्यार्थी अपने जीवन को सफल बना सकते हैं उन्होंने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की साथ उपस्थित खिलाडिय़ों को स्वच्छता तथा खेल भावना से प्रतियोगिता में सहभागिता की शपथ भी ग्रहण कराई और मध्यप्रदेश का ध्वज फहराया ।
उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश कुश्ती के उपाध्यक्ष मंगल यादव ने विद्यार्थियों को फ्री स्टाइल कुश्ती के संबंध में विशेष टिप्स प्रदान की। अपने खेल जीवन के संबध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को खेल भावना से खेलों में भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी पी. एस. सोलंकी ने विद्यार्थियों को कहा की हार और जीत खेल के दो पहलू है किसी एक के हारने पर ही दूसरा जीतता है। उन्होंने सभी अतिथियों का तथा खिलाडिय़ों का स्वागत किया।
उदघाटन समारोह में अध्यक्ष नगर निगम अनिल विश्वकर्मा,सांसद प्रतिनिधि दिनेश पालीवाल,धर्मेंद्र बजाज,पार्षद मनोज मंडलोई, सुधांशु जैन,प्रशिक्षक हीरालाल यादव,श्रंगी उपाध्याय,प्रशांत मिश्रा,महेश चौधरी,लक्ष्मण सिंह चौहान, ओर अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी माधुरी पटेल विशेष रूप से उपस्थित हुई ।
जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 संभागों के खिलाड़ी 200 बालक और 200 बालिकाएं और 70 कोच सहभागिता कर रहे है। खिलाडिय़ों के रुकने की व्यवस्था भक्त निवास दादा जी मंदिर क्षेत्र में की गई है। शिक्षा विभाग से दीपक ओझा, डा संजय निंभोरकर , श्रीमती ज्योत्सना सोनी, रूबिया अली, अनुराधा गुप्ता, भूपेंद्र सिंह चौहान, आर सी शुक्ला,मधु सूदन शर्मा आदि उपस्थित हुए।
मध्य प्रदेश कुश्ती के प्रधान कोच वेदप्रकाश सिंह जावला आयुक्त लोकशिक्षण के प्रतिनिधि के रूप में अनिल गुप्ता,योगेश विशनोई उपस्थित थे। उदघाटन समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया और आभार जिला क्रीड़ा अधिकारी पी. डी. डोंगरे ने व्यक्त किया