न्यूजीलैंड ने द. अफ्रीका को 32रनों से हराकर जीता महिला टी-20विश्वकप का खिताब

दुबई (वार्ता) एमेलिया केर ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 32 रनों से हराकर महिला टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है। एमेलिया केर को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

न्यूजीलैंड के 158 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड और तेजमिन ब्रिट्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 51 रन जोड़े। सातवें ओवर में फ्रैन जोनस ने तेजमिन ब्रिट्स 17 को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। 10वें ओवर में एमेलिया केर ने लौरा वोलवार्ड (33) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट लगातार गिरते चले गये। अन्नेका बोश (9), मैरिजन केप (8), नडीन डी क्लर्क (6), सुने लूस (8), अनरी डर्कसन (10) और सिनालो जाफ्टा (6) रन बनाकर आउट हुई। दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी और 32 रन से मुकाबला हार गई।

न्यूजीलैंड के लिए एमेलिया केर और रोजमेरी मेयर ने तीन-तीन विकेट लिये। ईडन कार्सन, फ्रैन जोनस और ब्रूक हैलिडे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

आज यहां इससे पहले न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया था। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में जॉर्जिया पिलमर (9) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी एमेलिया केर ने सूजी बेट्स के साथ पारी को संभाला।

आठवें ओवर में एन म्लाबा ने सूजी बेट्स (32) को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। कप्तान सोफी डिवाइन (छह) रन बनाकर आउट हुई। एमेलिया केर ने 38 गेंदों में (43) और ब्रूक हैलिडे ने 28 गेंदों में (38) रनों की पारी खेली। मैडी ग्रीन (12) और इसाबेला गेज (तीन) रन बनाकर नाबाद रही। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 158 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एन म्लाबा ने दो विकेट लिये। अयाबोंगा खाका, क्लोई ट्राइऑन और नडीन डी क्लर्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

तमिलनाडु के गेंदबाजों ने दिल्ली को संकट में डाला

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) तमिलनाडु के गेंदबाजों में रविवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में 264 के स्कोर पर छह विकेट झटक कर दिल्ली को संकट में डाल दिया है। हालांकि इस दौरान यश धुल (नाबाद […]

You May Like

मनोरंजन