मोदी, शाह, नड्डा ने की मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

नयी दिल्ली, 25 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को लोक सभा चुनाव के छठे चरण में मतदाताओं से बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर मतदान करने के अपील की।

छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया और शाम छह बजे तक चलेगा।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “मैं उन सभी मतदाताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह कर रहा हूं। हर वोट मायने रखता है, अपना भी मत गिनें! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है, जब उसके लोग इसमें शामिल होते हैं। मैं विशेष रूप से महिला मतदाताओं और युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।”

इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है। छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीटें और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है, उनमें बिहार की 8 सीटें, हरियाणा की सभी 10, जम्मू -कश्मीर की एक, झारखंड की चार, दिल्ली सभी सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल आठ सीटें शामिल हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में 889 उम्मीदवार मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं धर्मेंद्र प्रधान, मेनका गांधी, मनोहर लाल खट्टर, संबित पात्रा, बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी, कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, राज बब्बर और कन्हैया कुमार के साथ-साथ समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी ) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं का राजनीतिक भाग्य का फैसला इस चरण में होगा।

श्री शाह ने भी मतदाताओं, विशेषकर अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऐसा नेतृत्व चुनें, जो समृद्ध जम्मू-कश्मीर के संकल्प को पूरा करने में सक्षम हो। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जम्मू-कश्मीर की राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है, जिसमें ऐसे उम्मीदवार को चुना जाने चाहिए, जो घाटी को रोजगार, बुनियादी ढांचे, सांस्कृतिक विकास और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने का दृष्टिकोण रखता हो। ऐसा नेतृत्व चुनें जो समृद्ध जम्मू-कश्मीर के संकल्प को पूरा करने में सक्षम हो।

इस चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है। पिछले महीने चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कनेक्टिविटी से संबंधित लॉजिस्टिक, संचार और प्राकृतिक बाधाओं के कारण अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख को सात मई से संशोधित कर 25 मई कर दिया था।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भी मतदाताओं से अपील की कि वे विकसित भारत की गारंटी को पूरा करने वाली सरकार चुनने के लिए बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने एक्स पर कहा, “जैसा कि हम लोकसभा 2024 चुनाव के छठे चरण में प्रवेश कर रहे हैं, मैं सभी पंजीकृत मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने के लिए, एक ऐसी सरकार चुनने के लिए वोट करने हेतु अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं, जो ‘विकसित भारत’ की कल्पना को पूरा करने की गारंटी देती है और ‘सभी के लिए विकास के लिए काम करती हो और किसी के लिए तुष्टीकरण’ की नीति नहीं अपनाती हो।”

Next Post

सूरज की सीधी किरणों से होता है नौतपा

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like