पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के रुखढ़ बफर जोन के
मसूरनाला गेट में सुबह के समय
काफी मात्रा में सैलानी टाइगरों को देखने के लिए निकले
इसी दौरान दो फीमेल टाइगर्स का सैलानियों को दीदार हुआ
जिसे देख सैलानी काफी रोमांचित हो उठे और
उन्होंने इस रोमांचित पल को
अपने कैमरे में कैद कर लिया
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है
तथा इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है
दोनों टाइगर्स बफर जोन में काफी देर तक रोड शो करते नजर आई
जिन्हें देखकर पर्यटक रोमांच से भर उठे
गौरतलब हो की सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में
सिवनी मध्यप्रदेश भारत देश सहित
बड़ी मात्रा में विदेशी पर्यटक भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं
और टाइगर को देखकर काफी उत्साहित हो जाते है।
Next Post
जिला चिकित्सालय में आईसीयू का मॉनीटर बंद मिलने पर कलेक्टर नाराज, इंचार्ज डॉक्टर एवं नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी
Sun May 19 , 2024