दो फीमेल टाइगर टाइगर्स ने किया रोड शो सैलानी हुए रोमांचित

पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के रुखढ़ बफर जोन के
मसूरनाला गेट में सुबह के समय
काफी मात्रा में सैलानी टाइगरों को देखने के लिए निकले
इसी दौरान दो फीमेल टाइगर्स का सैलानियों को दीदार हुआ
जिसे देख सैलानी काफी रोमांचित हो उठे और
उन्होंने इस रोमांचित पल को
अपने कैमरे में कैद कर लिया
जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है
तथा इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है
दोनों टाइगर्स बफर जोन में काफी देर तक रोड शो करते नजर आई
जिन्हें देखकर पर्यटक रोमांच से भर उठे
गौरतलब हो की सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में
सिवनी मध्यप्रदेश भारत देश सहित
बड़ी मात्रा में विदेशी पर्यटक भी यहां पर घूमने के लिए आते हैं
और टाइगर को देखकर काफी उत्साहित हो जाते है।

Next Post

जिला चिकित्सालय में आईसीयू का मॉनीटर बंद मिलने पर कलेक्टर नाराज, इंचार्ज डॉक्टर एवं नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी

Sun May 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: जिला चिकित्सालय मुरार की ओपीडी, सभी वार्ड, आईसीयू एवं सम्पूर्ण परिसर में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिये बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराएँ। इसमें कोई ढिलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका […]

You May Like