एसडीएम गुढ़ ने 6 ग्राम पंचायत सचिवों को दिया नोटिस

नवभारत न्यूज

रीवा, 20 जुलाई, जिले भर में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान किसान सम्मान निधि के लंबित प्रकरणों में ई केवाईसी दर्ज करने तथा समग्र एवं आधार संख्या की खसरे में सीडिंग के लिए 20 जुलाई को शासकीय महाविद्यालय गुढ़ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने लिखित सूचना के बावजूद प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर 6 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत जारी किया गया है. नोटिस का दो दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक वार्षिक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से अवरूद्ध करने का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिया जाएगा. एसडीएम ने ग्राम पंचायत सचिव बदवार रामराज पटेल, पंचायत सचिव गौरा राजकुमार पटेल, पंचायत सचिव जरहा अरविंद कोल, पंचायत सचिव जोकिहा आशीष चतुर्वेदी, पंचायत सचिव उमरिहा अनिल सिंह तथा पंचायत सचिव लोही राजकुमार पटेल को कारण बताओ नोटिस दिया है.

Next Post

हेमंत सोरेन लैंड जिहाद, लव जिहाद करवा कर भूमि का संतुलन भी बिगाड़ रहे हैं :अमित शाह

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रांची,20 जुलाई (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश भर में झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे भ्रष्ट सरकार है। कांग्रेस के एक सांसद के घर […]

You May Like