विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी के मामले में 18 लाख रुपए से अधिक राशि वसूली

भोपाल, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी के 808 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से 18 लाख रुपए से अधिक राशि की वसूली की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गुप्त सूचना के आधार पर विद्युत की चोरी के 808 प्रकरण दर्ज कर 63 लाख रुपए से अधिक की बिलिंग की और आरोपियों से 18 लाख रुपए से अधिक की राशि वसूल की है।

कंपनी के सूत्रों ने बताया कि विजिलेंस बिलिंग पोर्टल पर पारितोषिक योजना में सूचनाकर्ता द्वारा विद्युत चोरी एवं अन्य अनियमितताओं से संबंधित गोपनीय सूचना दिये जाने की ऑनलाईन व्यवस्था की गयी है। ऑनलाईन सूचना मिलने के बाद जांच में पायी गयी चोरी अथवा अनियमितता के आधार पर बिल की गयी राशि के पूर्ण भुगतान प्राप्त हो जाने पर संबंधित सूचनाकर्ता और बिजली कर्मचारियों को पुरस्कार राशि दी जाती है।

इस योजना के तहत कंपनी के पोर्टल पर 20 जनवरी तक कुल 808 प्रकरण दर्ज हुए। इसकी विभागीय जांच पडताल में 280 प्रकरणों में विद्युत चोरी या अन्य अनियमितता पाई गई। इस संबध में विजिलेंस टीम ने 63 लाख 09 हजार की बिलिंग की, जिसमें से 18 लाख 62 हजार रुपयों की वसूली की गयी है।

Next Post

शिवपुरी के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सम्मानित करेंगे मंगुभाई

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी, 23 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा शिवपुरी के कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा कानून व्यवस्था अच्छी रखने […]

You May Like

मनोरंजन