अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

लखनऊ 12 नवंबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग, जनता को रोज़ी-रोटी के संघर्ष में उलझाए रखने की राजनीति करते हैं, जिससे भाजपाई साम्प्रदायिक राजनीति की आड़ में भ्रष्टाचार करते रहें। भाजपा ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है।

श्री यादव ने कहा कि आज प्रदेश का माहौल ‘योगी बनाम प्रतियोगी’ छात्र हो गया है। उत्तर प्रदेश के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर है कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’। प्रतियोगी छात्रों पर लाठी-डंडा उन्होंने चलवाया जिनका एजेंडा नौकरी नहीं है, प्रदेश को ऐसी अनुपयोगी सरकार नही चाहिए, अयोग्य लोगों का अयोग्य आयोग’ नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि सालों-साल वैकेंसी या तो निकलती नहीं है या फिर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है। भाजपा ने छात्रों को पढ़ाई की मेज से उठाकर सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि नौकरीपेशा, पढ़ा-लिखा मध्यवर्ग अब भावना में बहकर भाजपा के बहलावे-फुसलावे में नही आने वाला है। अब तो वाट्सऐप ग्रुप के झूठे भाजपाई प्रचार के शिकार अभिभावकों को भी समझ आ गया है कि अपनी सत्ता पाने और बचाने के लिए भाजपा ने कैसे उनका भावनात्मक शोषण किया है। अब ये लोग भी भाजपा की नकारात्मक राजनीति के झांसे में नही आने वाले है और बाँटने वाली साम्प्रदायिक राजनीति को नकार के ‘जोड़ने वाली सकारात्मक राजनीति’ को गले लगा रहे हैं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपाई जिस शिद्दत से नाइंसाफ़ी का बुलडोज़र चला रहे हैं, अगर उसी शिद्दत से सरकार चलाई होती तो आज भाजपाइयों को छात्र आक्रोश से डरकर, अपने घरों में छुपकर नहीं बैठना पड़ता। आंदोलनकारियों के ग़ुस्से से घबराकर भाजपाइयों के घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और गाड़ियों से भाजपा के झंडे उतर गये हैं। आंदोलनकारी युवा पूछ रहे हैं ‘अब कहाँ गायब हैं दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा के नेता और कार्यकर्ता?’ क्या ये सिर्फ़ समाज को बाँटने के लिए बाहर निकलते हैं। जिस समय छात्रों की आवाज़ में आवाज़ मिलाने का समय है, उस समय भाजपाई सत्ता के अहंकार में प्रतियोगी छात्रों पर लाठियां चलवा रहे है। नकारात्मक भाजपा और उसकी नकारात्मक झूठी राजनीति का समय पूरा हो गया है।

श्री यादव ने कहा कि वन नेशन वन एलेक्शन की बात करने वाली भाजपा सरकार एक प्रदेश में एक साथ एक परीक्षा नहीं करवा सकती। भाजपा के ढ़ोंग का भंडाभोड़ हो गया है। भाजपा के एजेन्डेे में सिर्फ चुनाव रहता है। इस सरकार में अभ्यर्थियों को तनाव के अलावा कुछ नहीं मिला।

 

Next Post

आतंकी धमकी के बाद रामजन्मभूमि में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अयोध्या, 12 नवम्बर (वार्ता) कनाडा में खालिस्तानी आतंकी गुरुपंतवंत सिंह पन्नू से मिली धमकी के बाद अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गयी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि खालिस्तानी […]

You May Like

मनोरंजन