इंदौर. चंदननगर क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोपियों पर गाली-गलौच करने और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.
चंदन नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय पीड़िता ललीता मुराड़िया निवासी ममता कालोनी, कोली मोहल्ला ने पुलिस को बताया कि वह पहले रेहनुमा नामक महिला के घर पर सफाई का काम करती थी. आरोप है कि रेहनुमा को शंका थी कि वह उसके पति से बात करती है, जिस कारण उसने काम छोड़ दिया. इसके बाद सोमवार को आरोपियों ने ललीता के घर पर आकर गाली-गालौच की और मारपीट की. इसके साथ ही, महिला को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने रेहनुमा, शादाब और इकराम के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.