भोपाल, 1 अगस्त. जहांगीराबाद इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक कार में मिक्सर मशीन ने टक्कर मार दी, जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मशीन चालक ने जब कार नहीं सुधरवाई तो कार चालक ने थाने जाकर एक्सीडेंट का केस दर्ज करवा दिया. पुलिस के मुताबिक संदीप रजक (29) मूलत: साईखेड़ा नरसिंहपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह होशंगाबाद रोड पर रहता है और ड्रायवरी करता है. बीती 29 जुलाई की शाम करीब चार बजे वह सुभाष नगर स्थित मेट्रो डिपो के पास सड़क किनारे कार लेकर खड़ा हुआ था. इसी बीच मेट्रो लाइन पर काम करने वाली एक मिक्सर मशीन (ट्रक) के चालक ने उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी. मशीन के चालक ने कार सुधरवाने की बात कही थी, इसलिए संदीप ने शिकायत नहीं की थी. बाद में चालक ने जब कार नहीं सुधरवाई तो संदीप ने जहांगीराबाद थाने जाकर मशीन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवा दिया.
You May Like
-
2 weeks ago
सीरिया में मौजूद रहेंगे ईरानी सैन्य सलाहकार
-
2 months ago
रेलवे स्टेशन से 9 क्विंटल मिलावटी मावा जब्त
-
3 months ago
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दी किताबें