सड़क किनारे खड़ी कार में मिक्सर मशीन ने मारी टक्कर

भोपाल, 1 अगस्त. जहांगीराबाद इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक कार में मिक्सर मशीन ने टक्कर मार दी, जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मशीन चालक ने जब कार नहीं सुधरवाई तो कार चालक ने थाने जाकर एक्सीडेंट का केस दर्ज करवा दिया. पुलिस के मुताबिक संदीप रजक (29) मूलत: साईखेड़ा नरसिंहपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह होशंगाबाद रोड पर रहता है और ड्रायवरी करता है. बीती 29 जुलाई की शाम करीब चार बजे वह सुभाष नगर स्थित मेट्रो डिपो के पास सड़क किनारे कार लेकर खड़ा हुआ था. इसी बीच मेट्रो लाइन पर काम करने वाली एक मिक्सर मशीन (ट्रक) के चालक ने उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी. मशीन के चालक ने कार सुधरवाने की बात कही थी, इसलिए संदीप ने शिकायत नहीं की थी. बाद में चालक ने जब कार नहीं सुधरवाई तो संदीप ने जहांगीराबाद थाने जाकर मशीन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज करवा दिया.

Next Post

मेडिकल प्रतिनिधि और किसान की बाइक चोरी

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल. 1 अगस्त. कमला नगर में रहने वाले एक मेडिकल प्रतिनिधि और रातीबड़ निवासी एक किसान की घर के सामने खड़ी बाइक चोरी चली गई. पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज […]

You May Like