सरसों और मूंगफली तेल महंगा; दालों में मिलाजुला रुख, चावल चढ़ा

नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) विदेशी बाजारों में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और मूंगफली तेल में तेजी रही जबकि उठाव सुस्त रहने से दालों में मिलाजुला रुख रहा वहीं चावल के भाव चढ़ गए।

 

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जून वायदा सप्ताहांत पर 127 रिंगिट गिरकर 3943 रिंगिट प्रति टन रह गया। इसी तरह जून का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.16 सेंट की गिरावट के साथ 43.95 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

 

सप्ताहांत पर सरसों तेल 73 रुपये और मूंगफली तेल 146 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया। वहीं, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी सप्ताह के स्तर पर टिके रहे।

 

सप्ताहांत पर सरसों तेल 13003 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19413 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12088 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 12234 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 9000 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 11233 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

 

बीते सप्ताह बाजार में मंगलवार की भारी गिरावट को छोड़कर चार दिन जबरदस्त तेजी रही। भारतीय अर्थव्यवस्था के दुनिया में सबसे तेज 8.2 प्रतिशत की गति से वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ने और आम चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में मोदी 3.0 सरकार बनने के चुनाव बाद सर्वेक्षणों के रुझान से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर सोमवार को सेंसेक्स 76468.78 अंक और निफ्टी भी पहली बार 23263.90 अंक पर रहा। लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को मतगणना के दौरान स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के रुझानों से निराश निवेशकों की बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 4389.73 अंक टूटकर 72079.05 अंक और निफ्टी 1379.40 अंक उतरकर 21884.50 अंक पर रह गया।

 

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सहयोगी दलों के समर्थन से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की उम्मीद में हुई चौतरफ़ा लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 2303.19 अंक की उड़ान भरकर 74,382.24 अंक हो गया। साथ ही निफ्टी 735.85 अंक उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ।

 

चुनाव के बाद देश में बनने वाली नई साझा सरकार में स्थिरता और पहले से चल रही बाजार समर्थित नीतियों की निरंतरता आगे भी कायम रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 692.27 अंक की छलांग लगाकर 75,074.51 अंक और निफ्टी 201.05 अंक उछलकर 22,821.40 अंक पर रहा।

 

आरबीआई के ब्याज दर को लगातार आठवीं बार यथावत रखने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजग का सर्वसम्मति से नेता चुने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही और बाजार ने नया रिकार्ड कायम किया। सेंसेक्स 1618.85 अंक की छलांग लगाकर सार्वकालिक उच्चतम स्तर 76,693.36 अंक पर पहुंच गया। साथ ही निफ्टी 468.75 अंक की तेजी के साथ 23,290.15 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

Next Post

उज्जैन से चलने वाली ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की आफत

Mon Jun 10 , 2024
बने महाकाल, अहिल्या और बजरंग स्क्वाड जैसे नाम के महिला टिकट दल, जांच कर कार्रवाई करेंगे उज्जैन: ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट चेक करने के लिए महिला टिकट चैकिंग दल बनाए गए हैं। चैकिंग स्क्वाड में अलग-अलग नाम से दल बनाए गए हैं। ट्रेनों में बिना टिकट […]

You May Like