फरवरी तक फ्लाईओवर पर वाहनों के दौडऩे की उम्मीद

लोकसभा सांसद ने दमोहनाका मदनमहल निर्माणाधीन फ्लाईओवर का लिया जायजा
 
जबलपुर: फ्लाईओवर में कुछ परिवर्तन किए गए और कुछ हिस्से को बढ़ाया गया जिसके कारण निर्माण कार्य में थोड़ा विलंब हुआ है साथ ही मदन महल स्टेशन के ऊपर से केबिल स्टे ब्रिज बनाया जा रहा है जो कि रेलवे के अपने नियमों को पालन करते हुए बनाया जा रहा है फ्लाईओवर का कार्य पूर्णत: गुणवत्तापूर्ण हो एवं शहर के लोगों को इसका लाभ मिले इसके लिए आगामी फरवरी तक फ्लाईओवर के पूर्ण होने की उम्मीद है। यह बातें जबलपुर लोकसभा सांसद आशीष दुबे ने गुरुवार को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दमोहनाका से मदनमहल निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण के दौरान कहीं। निरीक्षण के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू उपस्थित थे।
बाधाओं को अविलंब दूर किया जाए
इस दौरान  सांसद आशीष दुबे ने कहा कि दमोहनाका से मदनमहल तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर जल्द पूर्ण हो और निर्माण में आ रही बाधाओं को अविलंब दूर किया जाए, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एवं केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा जबलपुर को मध्यभारत के सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात जबलपुर को दी गई थी जिसका निर्माण कार्य लगातार तेजी से चल रहा है।  इस दौरान भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन सीए, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, शरद जैन, शरद अग्रवाल, सदानंद गोडबोले, सुधीर नायक, सुधांशु गुप्ता, संदीप शुक्ला, अतुल जैन दानी, योगेश बिलोहा, अभिषेक तिवारी,संतोष लालवानी,राहुल दुबे, ऋषि सोनकर, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

बंगाली चौराहे पर बहुमंजिला इमारत सील

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तौड़ने के बाद दोबार कर लिया अवैध निर्माण इंदौर: नगर निगम ने बंगाली चौराहे पर एक बहुमंजिला इमारत के अवैध निर्माण पर सामान जब्त और सील करने कारवाई की। उक्त बिल्डिंग पर नगर निगम की ओर से […]

You May Like