सरई : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए म.प्र. शासन द्वारा बेहतर शिक्षा एवं पोषण के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की गई है। ग्राम शिवगढ़ वर्तमान में नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 11 में आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा के द्वारा बुधवार को किया गया।स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी भवन का निर्माण वर्ष 2019 से चल रहा है जो आज तक खत्म नहीं हुआ। अब भवन खंडहर हो रहा है।
ग्राम पंचायत भी ध्यान नहीं दे रहा है और अब नगर परिषद ने भी कोई खैर खबर नहीं लीहै। नौनिहालों का भविष्य किराए के छत पर निर्भर है। उक्त भवन लाखों रुपए की स्वीकृत होकर तैयार हुई थी पर छत के अभाव में जर्जर अवस्था में जीर्णशीर्ण हालत में हो गई है। तहसीलदार सरई ने मौके पर स्थित अतिक्रमण तत्काल अनावेदकों को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया। निरीक्षण में भवन धीरे-धीरे जर्जर अवस्था में पहुंचने की स्थिति सामने आई।
स्थानीय वार्ड पार्षद को विधिवत नगर परिषद के माध्यम से उक्त भवन के निर्माण के संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। विदित हो कि ग्राम पंचायत से नगर परिषद संविलियन होने से विकास के बहुत सारे कार्य लंबित हो गए। वर्तमान समय में भी नगर परिषद सरई में बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल बंद चल रहे हैं। संपत्ति का अधिग्रहण विधिवत आज भी नहीं किया गया है। स्थानीय स्तर पर संपत्ति कर भवन निर्माण की अनुज्ञा जैसी कार्यवाहियां लंबित है। जब किसी अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया जाता है। तब नगर परिषद की उदासीनता सामने आती है। अब देखना होगा की जिम्मेदार कब तक इस शासकीय भवन का निर्माण कर पाते हैं।