इंदौर: नगर निगम ने बंगाली चौराहे पर एक बहुमंजिला इमारत के अवैध निर्माण पर सामान जब्त और सील करने कारवाई की। उक्त बिल्डिंग पर नगर निगम की ओर से पहले भी रिमूवल के कारवाई हो चुकी है। आज नगर निगम ने बिल्डिंग को सील इसलिए किया कि जहां अवैध निर्माण तोड़ा गया था, वही पर दोबारा निर्माण किया जा रहा था.बंगाली चौराहे पर टेलीफोन नगर में राजू टेकचंदानी की बिल्डिंग से नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने चार ट्रक निर्माण सामग्री जब्त की.
साथ ही बिल्डिंग को सील कर दिया. बताया जाता है कि उक्त बिल्डिंग में निखिल कोठरी भी साझेदार है, लेकिन बिल्डिंग की परमिशन और कागजात राजू टेकचंदानी के नाम से है. नगर निगम को पूर्व में तोड़े गए हिस्से पर फिर से निर्माण कर लिए जाने पर रहवासियों ने शिकायत की थी. इसके बाद निगम के रिमूवल दस्ते ने मौके पर जाकर टाइल्स और अन्य निर्माण सामग्री जब्त कर ली. इसके बाद बिल्डिंग को सील करने की कारवाई की. झोन 10 के भवन अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि आज चार ट्रक सामग्री जब्त कर बिल्डिंग सील की है. पूर्व में बिल्डिंग का अवैध हिस्सा तोड़ा गया था, जिस पर फिर निर्माण किया जा रहा है. कार्रवाई के दौरान रिमूवल प्रभारी बबलू कल्याणे और अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे.
आर्थिक अपराध शाखा में बिल्डिंग की शिकायत
नगर निगम ने पूर्व में बिल्डिंग के अवैध निर्माण को आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत होने पर तोड़ा था. शिकायत राकेश चौधरी ने की थी और विवेचना आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी राजेश गोयल ने की थी