24 किलो चांदी 120 ग्राम सोने के जेवर समेत 48 घंटे में दबोचे चोर

खंडवा:बोरगांव सराफा दुकानों को शिकार बनाने वाली नकबजनों की टीम को माल समेत खंडवा पुलिस ने दबोच लिया है। शाजापुर पुलिस से सूचना मिली थी कि बोरगांव से मल लूटने वाली टीम नर्मदानगर के रास्ते उज्जैन की तरफ इंदौर होते हुए निकल भागेगी।

नर्मदानगर में पकड़े आरोपी
पुलिस ने नर्मदानगर डैम के पास घेराबंदी की। चोरी के आरोपियों को कार में रखे माल सहित पकड़ लिया। जिले की यह बड़ी वारदात थी। दो दिन में चोर माल समेत पकड़ लिए गए।
बताते हैं कि एक करोड़ से ज्यादा की चोरी के जेवर दोनों दुकानों से नौ लोगों की यह टीम ले भागी थी। अधिकतर माल गिरवी का था, इसलिए दुकानदार रिपोर्ट में शो नहीं कर पा रहे थे। पुलिस में उन्होंने 30 लाख रुपए के माल की चोरी बताई थी, जिसे जप्त कर लिया गया। पुलिस ने 24 किलो चांदी और 100 ग्राम से ज्यादा सोने के जेवर जप्त भी कर लिए हैं।
समझने वाली बात यह है कि चोरी छोटे से कस्बे बोरगांव के दो ज्वेलर्स की दुकानों पर हुई। बाहरी चोरों को कैसे पता कि इन छोटी दुकानों में गिरवी का काफी अधिक सोना चांदी रखा है। चोर गुना जिले के रहवासी हैं।वे इंदौर उज्जैन की तरफ भाग रहे थे।

हाईटेक हैं चोर
मतलब साफ है कि चोर हाईटेक हैं। वे महंगी धातुएं ही चुराते हैं। बाकी सामान को हाथ नहीं लगते। बाहर जाकर ये चोरी करते हैं, ताकि पकड़ में ना आ सकें। बोरगांव क्षेत्र का कोई लोकल व्यक्ति इनका सूत्रधार रहा होगा। पूछताछ में पुलिस सब उगलवा लेगी। थोड़ी सी चूक हो जाती तो चोर उज्जैन की तरफ भाग निकलते। फिर वे मुश्किल से ही पकड़ में आते।

लोकल का चोर कौन था?
लोकल के लोगों को भी पुलिस पूछताछ में शामिल कर रही है। आरोपियों से चोरी के तरीके और बोरगांव आकर ही चोरी करने का कारण उगलवा रही है।

खिड़की काटकर घुसे थे चोर
एसपी मनोज राय ने बताया कि अभी चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। 30 लाख रुपए के जेवर बरामद किए हैं। जयदीप पिता प्रकाशचंद सोनी में
40 साल व रुपेश पिता सिताब सोनी ने रिपोर्ट की थी कि उनकी सोने चांदी की दुकान में चोरी हो गई है। उसके घर के साईड वाली खिडकी के सरिये कटे हुए थे एवं दुकान के अंदर सोना चांदी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

इस तरह का माल गया चोरी
दुकान में रखे चांदी के जेवर जिसमे बाजुबंद, मोतिया कंदौरा, कामी, रमझोड, कटेरी जोड, भावटिया, जोडवे, बिछुडी, पायल, चेन, मंगलसूत्र, हाथ के कडे, हाथ छटी, पेंडल, कड़ी, काली चांदी के कंगन, चेन, पायल, कडे व सोने की रकम, लोग काटे, मोती, नथ, झुमकी, टाप्स, पुराने करीबन 15 किलो ग्राम तथा घर के सामने रखी स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एम. पी 12/एम ए/4250 को चुराकर लेकर गए है। रुपेश पिता सिताब के यहां से भी दुकान का शटर उचका कर अंदर घुसकर चांदी के जेवर, रमजोड, चप्पक, मंगलसूत्र, चेन, चांदी की चूडी, कमर कंदोरा, कडे बिछिया, अंगूठी, लोंग, करीबन 3 किलो ग्राम के ले गए है। 100 ग्राम सोने के देवराज में चोरी हुए हैं।

चोरों की वीडियोग्राफी हुई
चारों व्यक्तियों से पूछताछ की गई जो बोरगॉव मे सोने चाँदी की दुकान मे चोरी करना स्वीकार किया। जिसका मौके पर वीडिओग्राफी की गई।आरोपियों से जिले के अन्य चोरी की वारदात एवं अन्य साथियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

यह चार आरोपी पकड़े
जाहिद खान पिता इकबाल खान जाति पठान उम्र 39 साल निवासी कर्नल गंज थाना गुना जिला गुना।
संदीप उर्फ द्वारपाल पिता बाबू आदिवासी उम्र 20 साल निवासी मातापुरा थाना केंट गुना जिला गुना।
फरहान पिता अब्दुल जाहिद खान उम्र 28 साल निवासी कर्नल गंज थाना गुना जिला गुना व नरेंद्र पारदी पिता श्रीकिशन पारदी उम्र 28 साल निवासी खेजडा थाना धरनावदा जिला गुना हैं।

कार समेत ये माल मिला
चाँदी के जेवर वजन 24 किलोग्राम व सोने के जेवर वजन 120 ग्राम कुल कीमती करीब तीस लाख रुपये एवं वाहन टोयोटा कार क्रमांक एमपी 08 सीए 3745 है ।

Next Post

महाकौशल तथा श्रीधाम एक्सप्रेस 5 सितम्बर से 12 दिन तक निरस्त

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर : दिल्ली के निकट पलवल स्टेशन पर रेलवे ट्रैक में किये जाने वाले सुधार कार्य के चलते रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर से प्रारंभ होने वाली महाकौशल, श्रीधाम एक्सप्रेस सहित अनेक रेलगाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित […]

You May Like

मनोरंजन