ट्रक ड्राईवर व कंडेक्टर की दर्दनाक मौत

मंडला। नेशनल हाईवे 30 पदमी चौराहा में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बुधवार की सुबह एक ट्रक ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडेक्टर भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो ट्रक एक ही मालिक के रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर आ रहे थे, इसी दौरान पदमी चौराहा में आगे वाले ट्रक का ब्रेक लगा, तो पीछे वाले ट्रक ड्राईवर ने भी जमकर ब्रेक लगाया, जिससे ट्रक में रखी लोहे की पाईप ट्रक की केबिन को तोड़ते हुए ड्राईवर एवं कंडेक्टर को लगी और ये दोनों केबिन और लोहे की पाईप में चिपक गये जो घण्टों तड़पते रहे। स्थानीय लोगों द्वारा गैंस कटर का उपयोग कर बाहर निकालने का प्रयास किया जाता रहा। इस समय तक हिरदेनगर चौंकी के मात्र दो पुलिसकर्मी ही पंहुच पाये थे। प्रशासन के जिम्मेदारों को सूचना दी गई, लेकिन पंहुचने में काफी देर हो चुकी थी। ड्राईवर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और कंडेक्टर को एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया किन्तु ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों मृतक बलवीर सिंह एवं कल्याण सिंह यादव झांसी ललितपुर के निवासी हैं। घटना के बाद प्रशासनिक अमला के विलम्ब से पंहुचने एवं उक्त चौराहे का चौंड़ीकरण न करने को लेकर गुस्साए आसपास के ग्रामों के लोगों द्वारा हाईवे में जाम लगाकर घण्टों प्रदर्शन करते हुए उक्त स्थल में लगे बिजली के पोल एवं ट्रांसफार्मर को अलग कर चौंड़ीकरण करने एवं ओव्हरब्रिज बनवाने की मॉग की जाती रही। मिली जानकारी के अनुसार इस स्थल पर ओव्हरब्रिज बनने का प्रावधान था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं कुछ लोगों के हस्तारक्षर कराकर सड़क निर्माण एजेंसी ने ओव्हरब्रिज नहीं बनाया जिससे यहॉ निरंतर दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि, यहॉ के अतिक्रमण को अलग कर चौराहे का चौंड़ीकरण करने अनेकों बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन राजनैतिक दबाव के कारण ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल एस.डी.एम., एडीशनल एस.पी., पुलिस बल, एम.पी.आर.डी.सी. एवं नेशनल हाईवे रोड के जिम्मेदार गणों और पूर्व विधायक शिवराज शाह की समझाईश व आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया गया और आवाजाही शुरू हुई।

Next Post

सेंट मैरी स्कूल प्रबंधन पर छात्रा से मारपीट का आरोप

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, 11 दिसंबर. ग्राम पनवाड़ी स्थित सेंट मैरी स्कूल में गत दिवस कक्षा 5वीं की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा शाजापुर जिला शिक्षा […]

You May Like