नवभारत, न्यूज
(विनय असाटी)
दमोह. जिला अस्पताल (एमसीएच) के महिला शिशु वार्ड से गुरुवार शाम एक चार दिन के नवजात शिशु को एक महिला ने चोरी कर लिया है. शिशु को लेकर महिला फरार हो चुकी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग भी अस्पताल पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फुटेज सामने लाई है. लेकिन खबर लिखे जाने तक (शिशु बच्ची) को चुराने वाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर जिस महिला की बेटी चोरी हुई है उसका रो-रो कर बुरा हाल है. जिले के पथरिया के उमराव गांव की रहने वाली वर्षा पति रूद्र सिंह गौंड ने बताया ये उसका पहला प्रसव था. उसने बेटी को जन्म दिया था. चार दिन पहले वह अस्पताल पहुंची थी, तभी उसकी बेटी का जन्म हुआ था. दोपहर वह अपने पलंग पर अपनी बेटी के साथ सो रही थी. कुछ देर के लिए उसकी व नवजात बच्ची की बूआ की नींद लगी, तो उसकी बेटी गुरुवार शाम 4.32 बजे गायब थी. महिला ने बताया कि उसके कमरे पलंग के पास काले-मेहरून कलर की साड़ी पहने एक महिला बैठी हुई थी, जो मुझसे मेरी बच्ची के बारे में जानकारी ले रही थी. मैंने सोचा कि आसपास किसी मरीज के परिचित महिला होगी, इसलिए मैं उससे बात करती रही, लेकिन इस दौरान मेरी नींद लग गई और वो महिला मेरी बेटी को चुराकर भाग है. महिला वर्षा के साथ उसकी ननंद सविता ने बताया की जो महिला बच्ची को चोरी करके भागी है, वह वहां घूम रही थी और मेरी भाभी से बात कर रही थी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह इस तरह बच्चे को चोरी करके ले जाएगी.
*कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी फुटेज देख रही थी महिला*
शिशु चोरी होने के बाद महिला वर्षा आदिवासी को जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे वाले रूम में बिठाया गया है और उसे फुटेज दिखाए जा रहे हैं. ताकि बच्चों को चोरी करने वाली महिला को पहचान सके. उसके साथ में उसकी ननंद भी मौजूद है.अस्पताल के किसी अन्य व्यक्ति ने उस महिला को नहीं देखा है, इसलिए महिला और उसकी ननंद को वहां बैठाया गया है. अस्पताल के अलावा अस्पताल के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेजों को भी पुलिस देख रही है, कलेक्टर श्री कोचर व पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को खबर लगते तत्काल मौका स्थल एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी,सीएमएचओ डॉ मुकेश कुमार जैन, डॉक्टर राकेश राय सिविल सर्जन, टीआई कोतवाली आनंद सिंह, स्त्री विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता त्रिवेदी, आर एम ओ डॉक्टर चक्रेश चौधरी, से जानकारी ली. उनका कहना है कि लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि महिला की पहचान हो सके लेकिन अभी तक कोई जानकारी महिला के बारे में नहीं मिल पाई है, फुटेज तो सामने आ गय हैं. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप की घटना के बाद मध्य प्रदेश के अस्पतालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को ही मध्य प्रदेश के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी ने प्रदेश भर के सभी पुलिस अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी और अस्पतालों की सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश दिए थे. इस बैठक के कुछ ही घंटे बाद दमोह में जिला अस्पताल से एक नवजात चोरी हो गया. अब दमोह पुलिस के लिए यह घटनाक्रम चेलेंग बन गया है, क्योंकि अभी तक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. केवल जिला अस्पताल के सामने अस्पताल चौराहे पर लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध महिला का वीडियो फुटेज मिला है. यह महिला जिला अस्पताल के गेट से निकलकर बैंक चौराहे की तरफ पैदल जाते हुए दिखी है,फिर दूसरा फुटेज में ऑटो रिक्शा पर सवार होकर कोतवाली चौराहा की ओर जाती दिखी, लेकिन इसके अलावा पुलिस के पास में अभी और कोई जानकारी नहीं है.