जाँच के बाद 14 नामांकन पत्र पाए गए वैध

नामांकन पत्रों की जाँच में पाँच नामांकन पत्र हुए निरस्त
प्रेक्षक की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा
नवभारत न्यूज
रीवा, 5 अप्रैल, लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में कुल 19 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए. निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जाँच पाँच अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में की गई. आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जाँच की गई. जाँच के बाद 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए. विभिन्न कारणों से पाँच उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए. जाँच के दौरान बाबूलाल सेन मौलिक अधिकार पार्टी तथा निर्दलीय उम्मीदवार लालमणि कुशवाहा, राजनारायण माण्डव, सुशील मिश्रा सबके महाराज और ब्राहृदत्त मिश्रा के नामांकन पत्र अमान्य किए गए. कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा सहायक रिटर्निंग आफीसरों द्वारा नामांकन पत्रों की जाँच की गई. इस अवसर पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रीवा के उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल को शाम 3 बजे तक अभ्यर्थी अपने नामांकन वापस ले सकते हैं. 8 अप्रैल को 3 बजे के बाद शेष बचे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेंगे.

Next Post

चेकपोस्ट पर पुलिस ने पकड़े एक लाख 20 हजार

Fri Apr 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 5 अप्रैल, लोकसभा चुनाव को लेकर अन्र्तजिला सीमा पर चेकपोस्ट बनाये गये है. जहा पर आने जाने वाले वाहनो की जांच हो रही है. शुक्रवार को चेक पोस्ट उमरी में चोरहटा पुलिस ने कार्यवाही […]

You May Like